---Advertisement---

वीमेन ओनली ग्रुप ने गीत गाकर मनाई लता-आशा ईव

By
Last updated:
Follow Us

इटारसी। स्थानीय “Women Only” ग्रुप ने गत दिवस लता व आशा जी के जन्मदिवस के अवसर पर लता-आशा ईव, उनके गीतों को गाकर मनाया। अतिथियों द्वारा सरस्वती व गणेश पूजन कर कार्यक्रम की शुरुआत लता जी व आशा जी के सिग्नेचर सांग्स से की गई। ग्रुप के सभी साथियों द्वारा गाये ग्रुप सांग उठे सबके कदम औऱ ग्रुप डांस अत्यंत ही सराहनीय रहा।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती कल्पना शर्मा, विशेष अतिथि एमजीएम कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ.राकेश मेहता, श्रीमती मीना राठी, श्रीमती सुधा बिरला, श्रीमती पुष्पा देवी अग्रवाल श्रीमती माया कठल थीं।

इस अवसर पर ग्रुप की सदस्य श्रीमती रचना जैन ने स्वागत उद्बोधन में ग्रुप के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि यह संस्था महिलाओं के लिए काम करती है। संस्था समय समय पर सांस्कृतिक और सामाजिक गतिविधियाँ भी करती है और आगे भी करती रहेगी। संस्था ने “वुमन आइकॉन फॉरएवर” सिरीज़ शुरू की है।

कार्यक्रम में श्रीमती नीलिमा रोंघे, श्रीमती श्वेता पगारे, श्रीमती सोनाली राठी, श्रीमती गुंजन जैन, श्रीमती मीनाक्षी डोंगरे , श्रीमती रश्मि जैन, श्रीमती गरिमा जैन, श्रीमती बबिता अग्रवाल, श्रीमती रितु बजाज, श्रीमती पूनम तिवारी,श्रीमती कविता अग्रवाल, श्रीमती प्रज्ञा अग्रवाल ने विभिन्न प्रस्तुतियां दी।

इस अवसर पर संस्था द्वारा “वुमन आइकॉन फॉरएवर” के अंतर्गत सुश्री मंजू ठाकुर, श्रीमती हेमा पुरोहित, श्रीमती प्रलभ अग्रवाल, श्रीमती स्वर्णलता छेनिया व श्रीमती तूलिका जीना को Woman Icon Forever से सम्मानित किया गया।

संयोजक श्रीमती दीप्ति कोठारी व श्रीमती दिव्या दुबे ने मंच संचालन किया। शहर की सभी गणमान्य महिलाओं ने कार्यक्रम में शिरकत की।

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Join Our WhatsApp Channel
Advertisement
Noble Computer Services, Computer Courses
Royal Trinity

Leave a Comment

error: Content is protected !!