
महिलाएं झगड़ीं, पुलिस ने दर्ज किया मामला
इटारसी। तवानगर (Tawanagar) में महिलाओं के दो ग्रुप में झगड़ा हो गया। दोनों पक्षों ने एकदूसरे के खिलाफ मारपीट, गाली गलौच, जान से मारने की धमकी देने की शिकायत दर्ज करायी है। पुलिस (police)ने प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार तवानगर ए-टाइप 2/1 न्यूचौक निवासी ज्योति (Jyoti) पति अरुण राजुरकर (Arun Rajurkar) 30 वर्ष ने लता मर्सकोले (Lata Marscole)38 वर्ष और स्नेहा मर्सकाले (Sneha Marscole)के विरुद्ध गालियां देकर जान से मारने की धमकी देने की शिकायत की है तो लता मर्सकोले पति रामकिशोर मर्सकाले (Ramkishore Marscole)ने ज्योति पति अरुण राजुरकर और अंकिता (Ankita)पिता ओमप्रकाश मालवीय (Omprakash Malaviya)के खिलाफ गालियां देने, मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने की शिकायत दर्ज करायी है। पुलिस ने दोनों पक्षों पर प्रकरण दर्ज किया है।