इटारसी। सोशल मीडिया ग्रुप (Social media group) अपनी इटारसी की महिला सदस्यों ने आज कोरोना के खिलाफ जागरूकता अभियान (Awareness Campaign) में अपनी भागीदारी निभाई और बाजार क्षेत्र में आए ग्राहकों को मास्क वितरित कर मास्क (Mask) लगाए रखने के लिए आह्वान किया। उन्होंने लोगों को बतया कि जब तक वैक्सीन (vaccine) नहीं आती, मास्क ही वैक्सीन है। इसे लगाकर रखने का अभ्यास करें, कोरोना से बचाव का यह सबसे कारगर तरीका है।
ग्रुप की महिला टीम ने शाम को तुलसी चौक बड़ा मंदिर से बाजार क्षेत्रों में मास्क वितरण किया। राष्ट्रीय युवा हिंदू वाहिनी (Rashtiya yuva hindi vahini) जिला होशंगाबाद इटारसी की पदाधिकारियों ने भी सदस्यों के साथ मास्क वितरण किए। इस मौके पर जिलाध्यक्ष अर्चना मालवीय (District President Archana Malaviya), ब्लॉक अध्यक्ष चांदनी शुक्ला (Block President Chandni Shukla), महासचिव साधना मालवीय (General Secretary Sadhana Malaviya), नीलम मालवीय, रीता अग्रवाल, सविता वर्मा और अन्नू सिंह के साथ ग्रुप की ओर से पंकज राठौर, यज्ञदत्त गौर लालू, अनिल मिहानी, एडमिन मनोज मालवीय, अविनाश तिवारी आदि उपस्थित रहे।