लाडली बहना पत्रक पाकर महिलाओं ने दिया सीएम को धन्यवाद

लाडली बहना पत्रक पाकर महिलाओं ने दिया सीएम को धन्यवाद

इटारसी। लाडली बहना योजना (Ladli Bahana Yojana) में आज वार्ड 23 और वार्ड 27 में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ पहुंच कर घर-घर पत्रक वितरित किए, साथ में पार्षद श्रीमती सीमा भदौरिया (Smt. Seema Bhadauria), सभापति राकेश जाधव (Rakesh Jadhav) आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने घर-घर जा कर लाडली बहनों को पत्रक वितरित किए।

पत्रक पाकर महिलाओं ने शिवराज भैया को धन्यवाद कहा। कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता शीला चावरिया, कम्मो भाट, प्रभा चौरसिया, सुनीता पटेल, राधा मेहरा, ममता, रजनी भदौरिया, सुषमा मौर्य, यास्मीन बी, अमीना बी, सविता, करुण तोमर, रश्मि तोमर मौजूद थी।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: