नर्मदा से नर्मदेश्वर मंदिर तक महिलाओं ने निकाली कावड़ यात्रा

Post by: Rohit Nage

Bachpan AHPS Itarsi

नर्मदापुरम। मातृशक्ति जागरण मंच ग्रहणी आयाम समरसता एवं नर्मदेश्वर महादेव मंदिर समिति द्वारा कावड़ यात्रा निकाली गई। श्रद्धालुओं ने पिचिन घाट से यात्रा प्रारंभ कर प्रताप नगर स्थित नर्मदेश्वर महादेव मंदिर रसूलिया तक कावड़ यात्रा निकाली।

महिलाओं ने नर्मदा जल लेकर धूमधाम से श्रद्धा भाव के साथ समरसता का प्रदर्शन करते हुए सभी वर्गों के साथ कावड़ यात्रा निकाली। यात्रा पिचिन घाट से लेकर मुख्य मार्ग से होते हुए प्रताप नगर पहुंची और वहां नर्मदेश्वर महादेव का अभिषेक कर प्रसाद वितरण किया। महिलाओं ने ढोलक झांझ पर खूब भजन गाकर नृत्य किया। श्रावण माह महादेव की उपासना का विशेष माह है और उनकी आराधना का विशेष महत्व है प्रतिदिन प्रतिपल अभिषेक चल रहे हैं।

इसी परंपरा का निर्वाह करते हुए आरती शर्मा ने बताया जागरण मंच की गृहणी आयाम द्वारा ‘धर्मो रक्षति रक्षित: धर्म की रक्षा आप करेंगे तो धर्म आपकी रक्षा करेगा ग्रहणियों ने धर्म परंपरा का पालन करते हुए यह निर्णय लिया हरी-भरी वेशभूषा में सोलह सिंगार के साथ महादेव का अभिषेक कर विश्व शांति एवं धर्म रक्षा की प्रार्थना की।

Leave a Comment

error: Content is protected !!