होशंगाबाद। अंतराष्ट्रीय महिला दिवस (International Women’s Day) के अवसर पर एक दिवसीय महिला स्वास्थ्य शिविर (Women’s Health Camp) जिला प्रशिक्षण केन्द्र प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक आयोजित किया जाएगा। स्वास्थ्य शिविर में महिलाओं की सम्पूर्ण जाँच की जायेगी तथा जाँच उपरांत एनीमिया, उच्च रक्तचाप, डायबिटीज,
कैंसर तथा अन्य समस्याओं की पहचान कर उपचार हेतु चिन्हांकित किया जाएगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेश कौशल ने बताया कि शिविर में सभी विभागों में कार्यरत महिला अधिकारियों व कर्मचारियों की स्वास्थ्य जाँच एवं 30 वर्ष से अधिक आयु की महिलाओं की स्वास्थ्य जाँच निःशुल्क की जाएगी। सीएमएचओ डॉ. कौशल (CMHO Dr. Kaushal) ने सिविल सर्जन जिला चिकित्सालय को शिविर हेतु चिकित् सा अधिकारियों कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये हैं। डॉ. कौशल ने बताया कि जिले के सभी विकासखंड में महिला स्वास्थ्य शिविर आयोजित किये जायेंगे। शिविर में समस्त एनजीओ विभिन्न विभागों में कार्यरत महिला अधिकारियों कर्मचारियों को महिला स्वास्थ्य शिविर में जाँच कराने हेतु समन्वय की भूमिका निभाएंगे।