
विधायक निधि से वार्ड 13 में होंगे लाखों रुपए के कार्य, स्वीकृति जारी
– पार्षद अमृता मनीष ठाकुर ने जताया विधायक का आभार
इटारसी। विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा (MLA Dr. Sitasaran Sharma) ने पार्षद अमृता मनीष सिंह ठाकुर (Councilor Amrita Manish Singh Thakur) की मांग पर विधायक निधि से वार्ड 13 में कई कार्य स्वीकृत किये थे। इन कार्यों के लिए प्रशासकीय स्वीकृति जारी हो गयी है।
जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय (District Planning & Statistics Office) से प्राप्त न्यास कालोनी वार्ड 13 में एलआईजी-श्री सैनी के मकान से एलआईजी 91 विशाल पाठक के मकान तक सीसी रोड निर्माण के लिए 3 लाख 719 रुपए, एलआईजी 104 से 61 तक सीसी रोड निर्माण के लिए 6 लाख 42 हजार 834 रूपए, उमेश ठाकुर के निवास के सामने सार्वजनिक पार्क में पेवर ब्लॉक निर्माण के लिए 3 लाख 2 हजार 36 रुपए, एलआईसी 90 से 104 तक नाली निर्माण के लिए 4 लाख 29 हजार 143 रुपए, कावेरी स्टेट के सामने से लेकर डॉ. बड़ोदिया के मकान से आगे तक सीसी रोड एवं पेवर ब्लॉक निर्माण के लिए 12 लाख 44 हजार 162 रुपए, बम बाबा दरबार पर रोड, नाली, पेवल ब्लाक के लिए भी विधायक निधि प्राप्त संपूर्ण बम बाबा एरिया सौंदर्यीकरण के लिए राशि स्वीकृत की है।