इटारसी। रेलवे स्टेशन (Railway Station) से नयायार्ड पहुंच मार्ग का ठंडी पुलिया से ग्वालबाबा तक के हिस्से का निर्माण कार्य 13 फरवरी शनिवार से प्रारंभ हो जाएगा। इस पर आरसीसी की परत बिछायी जाएगी। पिछले एक वर्ष से बदहाल मार्ग पर रेलवे ने सिलीपाट बिछाकर चलने लायक बनाया था। अब उस पर सीमेंट-कांक्रीट बिछायी जाएगी।
नाला मोहल्ला में इस मार्ग के निर्माण कार्य के कारण इसे शनिवार, 13 फरवरी से आवागमन के लिए बंद कर दिया जाएगा। यह मार्ग करीब दो माह की अवधि में बनकर तैयार होगा और इस दौरान मार्ग को डायवर्ट करके छोटे वाहन मेहरागांव से बारह बंगला और ठंडी पुलिया होकर निकाले जाएंगे। उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों डीआरएम उदय बोरवणकर (DRM Udaya Borwankar) जब होशंगाबाद आये थे, तो सर्किट हाउस में विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा और सांसद प्रतिनिधि राजा तिवारी ने रेलवे की अन्य समस्याओं के साथ ही इस रोड की ओर ध्यान आकर्षित किया था। डीआरएम बोरवणकर होशंगाबाद के बाद इटारसी भी आये थे और यहां भी उनका ध्यान इस रोड की ओर आकर्षित किया था। उन्होंने जल्द ही काम प्रारंभ कराने के आदेश दिये थे। रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति के सदस्य दीपक हरिनारायण अग्रवाल (Member Deepak Harinarayan Agrawal) ने सांसद उदय प्रताप सिंह (MP Uday Pratap Singh) और डीआरएम उदय बोरवणकर को धन्यवाद दिया है। उन्होंने कहा कि बहुत दिनों से नाले का काम भी मंद गति से चल रहा है एवं रोड का काम भी बंद था। सांसद और डीआरएम को ज्ञापन देकर इस ओर ध्यान आकर्षित कराया गया और अब काम प्रारंभ हो रहा है।