अल्टीमेटम के बाद काम शुरु, पार्षदों ने पानी निकालने दिया 24 घंटे का समय

Post by: Rohit Nage

Work started after ultimatum, councilors gave 24 hours time to drain water

इटारसी। नई गरीबी लाइन के रेलवे अंडरब्रिज में भरा पानी निकालने के लिए पार्षद अमित विश्वास के रेलवे को आज दोपहर तक का अल्टीमेटम देने के बाद यहां खराब पड़े पंप में सुधार कार्य प्रारंभ कर दिया है। रेलवे ने और समय मांगा तो मौके पर इंजीनियर के साथ पहुंचकर वार्ड 11 के पार्षद अमित विश्वास और वार्ड 12 के पार्षद मनजीत कलोसिया ने 24 घंटे का समय दिया है।

दरअसल, रेलवे ने यहां पानी निकालने पंप हाउस बनाकर रखा है। लेकिन उसमें रेत और मिट्टी फंस जाने से पंप बंद पड़ा था और रेलवे के अधिकारी भी इसी एक कारण को लेकर लापरवाह बने पानी नहीं निकाल रहे थे। पार्षद के अल्टीमेटम के बाद अफसर जागे और पानी निकालने के लिए पंप में सुधार कार्य प्रारंभ कराया। मौके पर पहुंचकर दोनों पार्षदों ने स्थित देखी और आज दोपहर 2 बजे का आंदोलन स्थगित करके रेलवे को चौबीस घंटे का समय दिया है। यदि रेलवे चौबीस घंटे में भी यह काम नहीं कर सकी तो फिर आगे की रणनीति तय करके अगला कदम उठाया जाएगा।

बता दें कि करीब एक सप्ताह से बारिश बंद है, बावजूद इसके अंडरब्रिज में पानी निकलने का कोई रास्ता नहीं होने से लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही थी। ऐसे में पार्षद को आगे आकर प्रदर्शन की चेतावनी देनी पड़ी। उन्होंने रेलवे के अधिकारियों से फोन पर कहा, यदि पानी नहीं निकाला तो आंदोलन किया जाएगा।

काम हो गया है प्रारंभ

आज अंडरब्रिज के पास बने पंप हाउस में सुधार कार्य प्रारंभ हो गया है। पंप में मिट्टी रेत आदि फंसने से काम नहीं हो पा रहा था। आज मैकेनिक बुलाकर रेलवे ने इसका सुधार कार्य प्रारंभ करा दिया है। सुधार कार्य पूर्ण होते ही पंप से पानी निकालने का काम प्रारंभ हो जाएगा। सुधार कार्य की जानकारी मिलने पर वार्ड 12 पार्षद एवं सभापति मनजीत कलोसिया एवं वार्ड 11 पार्षद अमित विश्वास ने जाकर कार्य देखा और कहा कि अगर गरीबी लाइन रेलवे अंडर ब्रिज का 24 घंटे में पानी नहीं निकला तो हम धरने पर बैठेंगे। मौके पर रेलवे के इंजीनियर अभिषेक गुप्ता मौजूद थे।

हो रही है परेशानी

नई गरीबी लाइन अंडर ब्रिज में बरसात भर पानी भरा रहता है, जिससे नागरिक यहां से बाइक और कार नहीं निकाल पा रहे हैं और यहां दुर्घटनाएं भी हो रही है। यह स्थिति तब है जबकि यहां पर रेलवे ने एक पंप हाउस बनाकर रखा है जिसमें रखे पंप के जरिए वह अंडरब्रिज से पानी निकालती है। लेकिन कथित कारणों से यहां से पंप के जरिए पानी नहीं निकाला जा रहा है। जिससे यहां पानी कई दिनों से जमा है। दो दिवस पूर्व जबलपुर में पमरे जोन की बैठक में नर्मदापुरम के सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने भी अंडरब्रिजों में पानी भराने का मुद्दा उठाया था लेकिन अधिकारियों के कानों में जूं नहीं रेंगी।

इनका कहना है…

मिट्टी एवं कीचड़ के कारण डी-वाटरिंग पंप जाम हो गया है, पम्प सुधार कार्य जारी है। अंडरब्रिज से शीघ्र ही बचा हुआ पानी निकाल दिया जाएगा।

नवल अग्रवाल, पीआरओ

पश्चिम मध्य रेलवे भोपाल मंडल

error: Content is protected !!