इटारसी। कृषि उपज मंडी परिसर (Agricultural Produce Market Complex) में करीब सोलह दिन बाद आज से विधिवत काम प्रारंभ हो गया है। यहां करीब 16 दिन व्यापारी हड़ताल (Strike) पर रहे वहीं चार दिन अधिकारी-कर्मचारियों ने हड़ताल की। दोनों ही हड़ताल खत्म होने के बाद आज मंडी में मूंग की आवक हुई और करीब 50 क्विंटल मूंग की खरीद की गई।
बता दें कि मंडी कारोबारियों ने मप्र सकल अनाज दलहन तिलहन व्यापारी महासंघ (Madhya Pradesh Gross Grain Pulses Oilseed Traders Federation) के बैनर तले मंडी शुल्क (Market Fees) घटाने सहित 11 सूत्री मांग लेकर पूरे राज्य में तालाबंदी करके 4 सितंबर से बेमियादी हड़ताल प्रारंभ कर दी थी। इसी बीच मंडी के अधिकारी-कर्मचारियों ने 18 सितंबर से हड़ताल प्रारंभ की और चार दिन उनकी हड़ताल भी रही। 21 सितंबर की शाम को हड़ताल खत्म करने की घोषणा हुई और शुक्रवार से मंडियों में कामकाज पुन: प्रारंभ हुआ।
सोमवार से आवक की उम्मीद
मंडी में हड़ताल खत्म होने के बाद आज कुछ मात्रा में मंडी परिसर में किसान मूंग लेकर आये थे। हड़ताल खत्म होने की सूचना सोशल मीडिया (Social Media) और अन्य माध्यमों से किसानों तक पहुंच गयी थी, अत: आज कुछ किसान मूंग लेकर मंडी पहुंच गये थे। हालांकि ज्यादातर व्यापारियों का कहना रहा कि केवल एक दिन के लिए खरीद करने की अपेक्षा सोमवार से ही अधिक आवक आने पर खरीद करेंगे। शनिवार और रविवार मंडी में अवकाश रहेगा। सोमवार से ही मंडी कारोबारी अपने कामकाज पर लौटेंगे।
ये थीं मांगें
मंडी समितियों में पहले से आवंटित जमीन या संपत्तियों पर ‘भूमि एवं संरचना आवंटन नियम 2009’ कानून को लागू नहीं करने, कलेक्टर गाइडलाइन से लीज दरों का निर्धारण करने के बजाय इसे मामूली दरों पर निर्धारित करने की मांग भी शामिल है। मंडी व्यवस्था से निराश्रित शुल्क को समाप्त करने की मांग को प्रमुखता से उठाया गया है। मंडी कारोबारियों ने सरकार से मंडी कानून की धारा 19(2), धारा 19(8), धारा 46(ड) एवं धारा 46(च) में संशोधन कर इन प्रावधानों को खत्म करने की मांग की, मंडी कारोबारियों की अन्य मांगों में लाइसेंस गारंटी की अनिवार्यता को खत्म करने, मंडी कारोबार स जुड़ी अनुज्ञप्ति व्यवस्था एवं निर्धारण फीस में 25 हजार रुपये के इजाफे को वापस लेकर इसे पहले की तरह 5 हजार रुपये करने, मंडी समितियों के कानूनी अधिकारों को यथावत रखने और अकाउंट ऑडिट को दो बार कराने की जरूरत को खत्म करने की मांग भी शामिल है।
इनका कहना है…
सरकार ने मंडी टैक्स 1.70 से 1.20 कर दिया है। लीज रिनूवल भी 2005 की गाइड लाइन के मुताबिक करने को कहा है। आज मंडी में बहुत कम अनाज आया है, सोमवार से ही आवक में बढ़ोतरी होने की संभावना है।
शैलेष ओसवाल, मंडी कारोबारी
आज से मंडी में विधिवत कामकाज प्रारंभ हो गया है। शाम को ही सूचना जारी कर दी थी और आज किसान मूूंग लेकर आये तो हमने 50 बोरा मूंग आज बेची है।
केसी बामलिया, प्रभारी सचिव