लोकसभा सांसद और राज्य सभा सांसद के मार्गदर्शन में हुई बैठक करोड़ों के कार्य स्वीकृत

Post by: Rohit Nage

Work worth crores was approved in the meeting held under the guidance of Lok Sabha MP and Rajya Sabha MP.
  • सांसदों के मार्गदर्शन से नगर विकास को लगेंगे पंख

नर्मदापुरम। नगर में पहली बार लोकसभा सांसद दर्शन सिंह चौधरी और राज्यसभा सांसद माया नारोलिया के मार्गदर्शन में नगरपालिका की बैठक हुई। बैठक में करोड़ों रुपए के कार्य सर्वसम्मति से पारित किए गए। इस अवसर पर सांसदों ने नपाध्यक्ष सहित पार्षदों को नागरिकों के कार्यों को संपन्न कराने के टिप्स दिए।

राज्यसभा सांसद श्रीमती नारोलिया ने मार्गदर्शन देते हुए कहा कि पार्षदों के प्रति विनम्र व्यवहार रखना चाहिए। वे जनता से चुने हुए होते हुए उनके कार्यों को प्राथमिकता से करने चाहिए। सभी अधिकारी पार्षद समन्वय बनाकर नगर विकास के कार्य करें। बैठक में नपाध्यक्ष श्रीमती नीतू महेंद्र यादव, विधायक प्रतिनिधि महेंद्र यादव, मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्रीमती हेमेश्वरी पटले, उपाध्यक्ष अभय वर्मा, नेता प्रतिपक्ष अनोखे राजोरिया, कार्यालय अधीक्षक डॉ प्रशांत जैन सहित सभापति, पार्षद और नगरपालिका के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।

संचालन कार्यालय अधीक्षक डॉ प्रशांत जैन ने किया। स्वागत भाषण सीएमओ श्रीमती पटले ने किया। करोड़ों के कार्य स्वीकृत लोकसभा सांसद दर्शनसिंह चौधरी, राज्यसभा सांसद श्रीमती माया नारोलिया के मार्गदर्शन में हुई नगरपालिका की बैठक में सर्वसम्मति से नगर विकास से संबंधित करोड़ों रुपए की राशि से कार्य स्वीकृत हुए हैं। जनप्रतिनिधियों से मिले मार्गदर्शन से निश्चित ही नगर में विकास की रफ्तार तेजी होगी। श्रीमती नीतू महेंद्र यादव, नपाध्यक्ष

error: Content is protected !!