आम आदमी पार्टी की जीत पर कार्यकर्ताओं ने खुशियां मनायी

Post by: Rohit Nage

इटारसी। दिल्ली महानगर पालिका चुनाव में आम आदमी पार्टी की जीत पर यहां इटारसी में पार्टी के स्थानीय कार्यकर्ताओं ने जीत का जश्न मनाया। पार्टी कार्यकर्ताओं ने यहां सूरजगंज चौराह पर पटाखे फोड़कर जीत की खुशियां मनायी और मिष्ठान वितरण किया।

उल्लेखनीय है कि दिल्ली महानगर पालिका चुनाव में एक्जिट पोल में ही आम आदमी पार्टी की जीत बतायी जा रही थी। परिणाम भी उसके अनुरूप आये और विगत पंद्रह वर्षों से एमसीडी में काबिज भाजपा दूसरे नंबर पर आयी। अब एमसीडी और दिल्ली प्रदेश में भी आम आदमी पार्टी की सरकार है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!