नई शिक्षा नीति की विशेषताओं पर वक्ताओं ने प्रकाश डाला
इटासी। शासकीय एमजीएम कालेज (Government MGM College) में सोमवार को सत्र 2022-23 में स्नातक प्रथम वर्ष, कला संकाय में नवप्रवेशित विद्यार्थियों के लिए नई शिक्षा नीति 2020 के तहत अभिप्रेरण तथा उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया।
प्राचार्य डॉ. राकेश मेहता (Principal Dr. Rakesh Mehta) ने कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए नई शिक्षा नीति (New Education Policy) की वर्तमान में प्रासंगिकता तथा विशेषताओं पर प्रकाश डाला तथा महाविद्यालय में नवप्रवेशित विद्यार्थियों को महाविद्यालय की गतिविधियों से परिचित कराया। संयोजक श्रीमती श्रुति अग्रवाल ने पीपीटी (PPT) के माध्यम से नई शिक्षा नीति के तहत स्नातक स्तर पर लागू किए सभी विषयों से छात्रों को तथा डॉ.ओपी शर्मा, डॉ अरविंद शर्मा, डॉ पीके अग्रवाल, डॉ सुशीला बरबड़े, डॉ.मुकेश जोठे, श्रीमती मीरा यादव ने अपने-अपने विभाग की विभागीय जानकारी प्रदान की। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत मेहरून्निसा ने अपने गीत के द्वारा अपनी भावाभिव्यक्ति प्रदान की। कार्यक्रम का संचालन डॉ. योगेश गौर ने तथा डॉ. दुर्गेश लसगरिया, डॉ.श्रद्धा पटेल ने कार्यक्रम के संयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। तृप्ति ओंकार, आदित्य परसाई ने इंडक्शन (Induction) कार्यक्रम से अर्जित अपने अनुभव को साझा किया।