मध्यप्रदेश युवा नीति पर सुझाव एवं विचार हेतु कार्यशाला

इटारसी। स्वामी विवेकानंद जयंती (Swami Vivekananda Jayanti) के अवसर पर 13 जनवरी 2023 को आयोजित होने वाली युवा संवाद एवं युवा समागम के अवसर पर युवाओं के लिए नवीन युवा नीति तैयार करने हेतु सुझाव और विचार आमंत्रित करने के लिए कन्या महाविद्यालय में द्वितीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
प्राचार्य डॉ. आरएस मेहरा (Principal Dr. RS Mehra) ने बताया कि नवीन युवा नीति के निर्माण में छात्राओं की सहभागिता निर्धारित करने हेतु शासन द्वारा सुझाव आमंत्रित किए जा रहे हैं। राज्य युवा नीति ही राज्य की छात्राओं के भविष्य निर्माण में सहायक है।
इस कार्यशाला के माध्यम से छात्राओं को सुझाव हेतु प्रोत्साहित किया जा रहा है। जिससे अधिक से अधिक अच्छे सुझावों को एकत्र कर छात्राओं को युवा संवाद एवं युवा समागम में शामिल होने का अवसर प्राप्त हो सके।
कार्यक्रम समन्वयक डॉ. संजय आर्य (Program Coordinator Dr. Sanjay Arya) ने कहा कि नवीन युवा नीति कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ऐसे वातावरण का निर्माण करना जिसमें युवा अपनी योग्यता को निखारे, आवश्यक कौशल अर्जित कर आर्थिक रूप से सशक्त बने उनमें प्रतिस्पर्धात्मक क्षमता और कौशल का विकास हो सके।
नोडल अधिकारी रविन्द्र चौरसिया (Nodal Officer Ravindra Chaurasia) ने कहा कि महाविद्यालय स्तर पर छात्राओं द्वारा अच्छे सुझाव का चयन किया जा रहा है जो मुख्यमंत्री के समक्ष अपने सुझावों का संवाद करने का अवसर प्राप्त हो सकता है।
डॉ. शिरीष परसाई ने कहा कि युवाओं की सृजनात्मकता, कल्पनाशीलता, उत्सुकता, ऊर्जा, आवश्यकता व ज्ञान से निर्मित राज्य युवा नीति विकास की असीमित सम्भावनाओं को उत्पन्न करेगी।
इस अवसर पर रविन्द्र चौरसिया, स्नेहांशु सिंह, अमित कुमार, डॉ. नेहा सिकरवार, रश्मि मेहरा, क्षमा वर्मा, प्रिया कलोसिया, तरुणा तिवारी, श्रीमती शोभा मीना, हेमंत गोहिया एवं छात्राएं उपस्थित थीं।