---Advertisement---
Learn Tally Prime

पचमढ़ी में कार्यशाला : साहसिक पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं प्रदेश में

By
On:
Follow Us
  • साहसिक एवं जल पर्यटन में संभावनाओं पर कार्यशाला का शुभारंभ
  • कार्यशाला में मध्यप्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के अवसरों पर हुआ मंथन

नर्मदापुरम। मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा प्रदेश में साहसिक एवं जल पर्यटन (Madhya Pradesh Tourism Board, Adventure and Water Tourism) को बढ़ावा देने एवं नवीन साहसिक गतिविधियों शुरू करने के उद्देश्य से आयोजित साहसिक एवं जल पर्यटन में संभावनाओं पर कार्यशाला का शुभारंभ शनिवार को पचमढ़ी स्थित एमपीटी ग्लेन व्यू (MPT Glen View) होटल में हुआ।

जल, भूमि और वायु आधारित साहसिक गतिविधियों की संभावनाओं एवं अवसरों को बढ़ाने एवं एडवेंचर टूर ऑपरेटर्स से बेहतर समन्वय के उद्देश्य से आयोजित कार्यशाला का शुभारंभ पर्यटन एवं संस्कृति विभाग के प्रमुख सचिव एवं मप्र टूरिज्म बोर्ड के प्रबंध संचालक शिव शेखर शुक्ला (Principal Secretary of Tourism and Culture Department and Managing Director of MP Tourism Board Shiv Shekhar Shukla) ने किया। श्री शुक्ला ने मप्र पर्यटन विकास निगम (MP Tourism Development Corporation) के प्रबंध संचालक कौशलेंद्र विक्रम सिंह (Managing Director Kaushalendra Vikram Singh), नर्मदापुरम कलेक्टर नीरज कुमार सिंह (Narmadapuram Collector Neeraj Kumar Singh), भारत स्काउट एंड गाइड ज्वॉइंट डायरेक्टर एबी छेत्री (Bharat Scout and Guide Joint Director AB Chhetri) की उपस्थिति में दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया।

श्री शुक्ला ने प्रदेशभर से आए एडवेंचर टूर ऑपरेर्टस (Adventure Tour Operators), साहसिक गतिविधियों का संचालन करने वाली संस्थाओं के संचालकों एवं होटल मालिकों को प्रदेश की पर्यटन संभावनाओं एवं नवाचारों से अवगत कराते हुए कहा कि, मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में जल, वायु एवं भूमि आधारित पर्यटन गतिविधियां शुरू करने की अपार संभावनाएं हैं। प्रदेश में 22 विशाल जल संरचनाएं हैं, जहां वाटर एडवेंचर गतिविधियां संचालित की जा सकती हैं। पर्यटन विभाग द्वारा 5 जल संरचनाओं पर यह गतिविधियां संचालित की जा रही है। उन्होंने कहा कि, पर्यटकों की सुविधाओं की दृष्टि से सभी व्यवस्थाओं, बुकिंग्स एवं टूर ऑपरेटर्स की उपलब्धताओं को ऑनलाइन किया जाना समय की मांग है।

कॉम्बो पैक है मध्यप्रदेश

मप्र पर्यटन विकास निगम (एमपीएसटीडीसी) के प्रबंध संचालक कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने कहा कि, मध्यप्रदेश पर्यटन की दृष्टि से कॉम्बो पैक (Combo Pack) है। यह एक ऐसी थाली है, जिसमें सब कुछ है, मगर कहीं कमी है तो प्रचार-प्रसार की। लेकिन अब तेजी से परिस्थित बदल रही हैं और मप्र एक प्रमुख पर्यटन गंतव्य के रूप में स्थापित हो चुका है।

साहसिक गतिविधियां का गढ़ है पचमढ़ी

नर्मदापुरम कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने कहा कि नर्मदापुरम जिला खासकर पचमढ़ी प्रदेश में साहसिक गतिविधियां का गढ़ है। कार्यशाला में पहुंचे पेशेवरों के सुझावों की मदद से सुविधाओं एवं नई गतिविधियां शुरू की जाएंगी। जिले में पचमढ़ी, चूरना (Churna), तवा (Tawa), मढ़ई (Madhai ) इत्यादि प्रमुख पर्यटन स्थल मौजूद हैं। यहां प्रत्येक वर्ष आयोजित होने वाली मैराथम, साइकिलिंग जैसी गतिविधियां देशभर में लोकप्रिय है। चूरना, तवा, सोहागपुर (Sohagpur) एवं पचमढ़ी (Pachmarhi) के बीच साइकिलिंग (Cycling) गतिविधि को बढ़ावा दिया जाएगा।

पर्यटकों की सुरक्षा प्राथमिकता

एडवेंचर टूर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (Senior Vice President, Adventure Tour Operators Association of India) के वरिष्ठ उपाध्यक्ष तेजबीर सिंह आनंद (Tejbir Singh Anand) ने तकनीकि सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि एडवेंचर टूरिज्म की दृष्टि से मध्यप्रदेश को देश के अन्य राज्यों से ज्यादा पसंद किया जाता है क्योंकि यहां लगातार नवाचार होते हैं और विभिन्न नई गतिविधियां संचालित होती हैं। उन्होंने सभी से पर्यटकों की सुरक्षा को प्राथमिकता देने की बात कही। आईआईटीटीएम (एनआईडब्ल्यूएस) गोवा के प्रोफेसर (पर्यटन) एवं नोडल अधिकारी प्रो. सुतीशना बाबू एस ने प्रदेश में साहसिक गतिविधियों की संभावनाओं पर चर्चा की। मप्र टूरिज्म बोर्ड के ज्वॉइंट डायरेक्टर (एडवेंचर एवं वाटर टूरिज्म) डॉ. एसके श्रीवास्तव ने कहा कि कार्यशाला का उद्देश्य प्रचार-प्रसार के माध्यम से साहसिक पर्यटन को नई पहचान दिलाना और पर्यटकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है।

Rohit Nage

Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Join Our WhatsApp Channel
Advertisement
Royal Trinity

Leave a Comment

error: Content is protected !!