एड्स जागरूकता पर कार्यशाला आयोजित

एड्स जागरूकता पर कार्यशाला आयोजित

इटारसी। शासकीय एमजीएम काॅलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा कार्यक्रम अधिकारी डाॅ. मुकेश बडोले के मार्गदर्शन मे ंरेड रिबन क्लब के अन्तर्गत एच.आइ.व्ही. एड्स जागरूकता पर कार्यशाला का आयोजन किया। जिसमें प्रज्ञा सोशल आग्र्रेनाइजेशन के प्रबंधक हेमंत गोस्वामी एवं परामर्शदाता रिषी बडकुर उपस्थित रहे। प्रबधंक हेमंत गोस्वामी ने बताया किएच.आई.व्ही. एड्स मे ंउपस्थित हयुमन इम्यूनी डिफिशिएसी वायरस एक लेटिवायरस है जो मानव शरीर की रोधक प्रतिरोधक क्षमता को कम करता है। एक्वायर्ड इम्यूनो डिफिशिएंसी सिड्रोम एक अवस्था ही बीमारी का समूह है। जो संक्रमित होता है उस पर मृत्यु का खतरा रहता है। उन्होंने कहा कि इसके कारण बुखार, ग्रंथियों में सूजन, अत्याधिक थकान, गले में खरास, सिरदर्द जैसे कई चीजे होती है। इन बीमारियों से संक्रमित होते पर मरीज चिकित्सा में जाकर निशुल्क इलाज कर सकता है। इस दौरान सभी शिक्षकगण सहित विद्यार्थी मौजूद रहे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!