एमजीएम कालेज में एड्स नियंत्रण पर कार्यशाला

एमजीएम कालेज में एड्स नियंत्रण पर कार्यशाला

इटारसी। शासकीय एमजीएम पीजी कालेज (Government MGM PG College) के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा डॉ मुकेश बडोले (Dr. Mukesh Badole) के मार्गदर्शन में युवा उत्सव एवं राष्ट्रीय युवा सप्ताह के अंतर्गत जिला स्तरीय एड्स जागरूकता पर कार्यशाला का आयोजन किया गया।
एड्स नियंत्रण समिति के नोडल अधिकारी डॉ एसके पुरोहित (Dr. SK Purohit), प्राचार्य डॉ पीके पगारे (Principal Dr. PK Pagare) एवं डॉ. महेंद्र सिंह चौहान (Dr. Mahendra Singh Chauhan), गणेश उपाध्याय (Ganesh Upadhyay) ने दीप दीप प्रज्वलित किया। लक्ष्य गीत सौरभ कोरी, मेहरून्निसा तथा कंचन कैथवास ने प्रस्तुत किया। मुख्य वक्ता जिला नोडल अधिकारी एड्स नियंत्रण समिति के डॉ. एस के पुरोहित ने बताया एकवार्ड एमिनो डिफिशिएंसी सिंड्रोम जो एक वायरस द्वारा संक्रामक बीमारी है। यह संक्रमित व्यक्ति के ब्लड डोनेट से संक्रमित गर्भवती मां से होने वाले बच्चे में तथा संक्रमित सुई के लगाने के द्वारा फैलता है। आईसीटीसी के परामर्शदाता श्री गणेश ऊपरारिया ने बताया कि एड्स जागरूकता के साथ-साथ गंभीर बीमारियां जैसे टीवी, कुष्ठ रोग एवं नोबेल कोरोना वायरस कोविड-19 पर भी अपने विचारों से छात्र छात्राओं को जानकारी उपलब्ध कराई। टीबी विभाग के एसटीएस नरेंद्र यादव ने टीबी के विभिन्न लक्षणों की जानकारी दी। छात्र सौरभ कोरी एवं मोनिका सूर्यवंशी ने भी विचार व्यक्त किए।
मुख्य अतिथि द्वारा स्लोगन पोस्टर निबंध पेंटिंग विजेताओं को मेडल द्वारा सम्मानित किया। संचालन डॉ मुकेश बडोले एवं आभार प्रदर्शन राकेश मेहता ने किया। इस अवसर पर कन्या महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ शिखा गुप्ता, प्रज्ञा सोशल आगरा एसएन के डॉ हेमंत पुरी गोस्वामी, हेमंत अग्रवाल, मीरा यादव एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

, , , , , 
CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!