बाल संरक्षण पर कार्यशाला आयोजित, बताइए जागरूक रहने के नियम

बाल संरक्षण पर कार्यशाला आयोजित, बताइए जागरूक रहने के नियम

इटारसी। शासकीय एम.जी.एम.पी.जी. काॅलेज (Government MGM PG College) में राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई द्वारा बाल संरक्षण (child protection) पर कार्यशाला का आयोजन किया। कार्यशाला में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं स्वामी विवेकानंद के चलचित्र पर माल्यार्पण कर किया। प्राचार्य डाॅ.राकेश तिवारी, जीवोदय संस्था के संयोजक अंकित बारे, कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना डाॅ.मुकेेश बडोले, मीरा यादव एवं विद्यार्थियों ने दीप प्रज्जवलित कर किया। स्वयं सेवक रविन्द काकोडिया ने सद्भावना गीत गुंजे गगन में महके पवन में गीत प्रस्तुत किया। विकास चैरे, अंकित, सौरव कोरी ने लक्ष्य गीत हम होंगें कामयाब एक दिन गीत प्रस्तुत किया। जीवोदय रेल्वे चाइल्ड इटारसी के संयोजक अंकित बारे ने छात्र छात्राओं से चर्चा की और बताया कि बाल संरक्षण योजना के अन्तर्गत हम बाल अधिकारों के प्रति स्वंय जागरूक रहें और दूसरों को भी जागरूक करें। बेसहारा बच्चों की देख रेख एवं संरक्षण की मदद के लिए हमें हेल्प नंबर 1098 पर काल करें ऐेसे बच्चें जिनकी उम्र 0 से 18 साल के बच्चों को भारत सरकार द्वारा दिये गये अधिनियम के तहत बच्चों के मौलिक अधिकार विकास, संरक्षण बहुत जरूरी है हमें उनकी आवश्यकता अनुसार सहायता करनी चाहिए। महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ.राकेश तिवारी ने उद्बोधन में कहा कि सभी विद्यार्थी राष्ट्रीय सेवा योजना के मूल उदेश्य एवं समुदाय में रह कर स्वास्थ्य, जनस्वस्थ एवं स्वच्छता हेतु समाज हित में कार्य करें। जीवोदय संस्था के सदस्य बंसत सोनी एवं ज्योति खरारे ने भी छात्र छात्राओं को संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी डाॅ.मुकेष बडोले एवं आभार प्रदर्षन मीरा यादव ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालयीन स्टाफ डाॅ.पी.के.पगारे, डाॅ.आसुतोष मालवीय, एवं बडी संख्या में विद्यार्थी षंकर यादव, अंकित षुक्ल, एन.कुमार, शिवम, सृष्टि मालवीय, सविता केवट, प्रियंका, शीतल, वंदना, हर्षिता शर्मा, मुस्कान पटैल आदि छात्रध्छात्राएं उपस्थित थे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!