इटारसी। शासकीय एमजी महाविद्यालय इटारसी साइबर क्राइम पर जागरूकता कार्यशाला में महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ राकेश मेहता, इटारसी थाने से सब इंस्पेक्टर श्रद्धा राजपूत, एएसआई संजय रघुवंशी, पत्रकार मनोज कुंडू, अशोक गुप्ता, कुशल नवथले, प्रवीण साहू, डॉ रश्मि तिवारी मंचासीन रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन से हुआ।
प्राचार्य डॉ राकेश मेहता ने कहा कि साइबर क्राइम आज का ज्वलंत मुद्दा है। इस मुद्दे पर चर्चा करना अत्यंत आवश्यक है, जिससे आम जन में साइबर क्राइम के पीछे किस प्रकार षड्यंत्र चल रहा है जिससे आम व्यक्ति ही नहीं अपितु एक पढ़ा लिखा वर्ग भी अपने आप को ठगा महसूस कर रहा है। इसके लिए जागरूकता की आवश्यकता है। संजय रघुवंशी ने कहा कि हम किसी अनजान लिंक पर क्लिक न करें और ना ही अंजान कॉल को उठाएं।
सब इंस्पेक्टर श्रद्धा राजपूत ने कहा कि साइबर क्राइम एक ऐसी समस्या है जिससे निबटने आज उतने हम मजबूत नहीं हुए जिसकी आवश्यकता है क्योंकि फ्रॉड के नए-नए तरीके चलाए जा रहे हैं, जिससे पढ़े-लिखे वर्ग भी उसमें फंस जाते हैं। यह समस्या अपना विकराल रूप लेते चली जा रही है इससे बचने के लिए पुलिस प्रशासन भी समय-समय पर अनेक प्रकार के प्रयास करता है। आप यदि साइबर क्राइम के शिकार होते हैं तो अपनी सूचना 1930 नंबर देकर साइबर क्राइम को रोकने में हेल्प कर सकते हैं।