इटारसी। सीएम राइज, शासकीय कृषि उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पवारखेड़ा (CM Rise, Government Agriculture Higher Secondary School, Pawarkheda) में आज 17 जनवरी 2023 को भारतीय स्टेट बैंक होशंगाबाद रीजन भोपाल नर्मदापुरम द्वारा बालिका शिक्षा योजना अंतर्गत एक अभिनव पहल राष्ट्र के योगदान में बालिकाओं की भूमिका विषय पर बैंक के प्रबंधन द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन विद्यालय में किया गया।
इस अवसर पर भारतीय स्टेट बैंक (State Bank Of India) के रीजनल मैनेजर आलोक जैन, मुख्य प्रबंधक क्षेत्रीय व्यवसायिक कार्यालय भारतीय स्टेट बैंक अरविंद संखवार, मुख्य प्रबंधक, मुख्य शाखा नर्मदापुरम भारतीय स्टेट बैंक श्रीमती कविता बारंगे ने विद्यालय की बालिकाओं को उनके कैरियर के बारे में एवं बैंक प्रबंधन से सामाजिक दायित्वों का एवं सामाजिक सरोकारों का उद्देश्य एवं शासन की लाभकारी योजनाओं का बैंक के द्वारा त्वरित सेवाओं की जानकारी दी।
स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ श्रुति मालवीय ने बालिकाओं में होने वाली मानसिक शारीरिक बदलाव घटनाक्रम के बारे में एवं बीमारियों के बारे में विस्तार से चर्चा की गई। माहवारी के समय स्वास्थ्य को लेकर रखी जाने वाली सावधानी की जानकारी दी गई।
स्वास्थ्य के लिए आवश्यक एवं जरूरी पोषक तत्व प्रोटीन विटामिन प्रोटीन विटामिन एवं स्वास्थ्य वर्धक जानकारी दी और उनके सवाल समाधान सवाल-जवाब शंका समाधान, निदान किया गया। इस अवसर पर संस्था प्राचार्य संदीपन नीखर ने बैंक की इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि विद्यालय की बालिकाओं को आपके द्वारा दी गई जानकारी एक मील का पत्थर होगी।
संचालन कर रहे दुर्गेश नंदन व्यास व्याख्याता ने इन बालिकाओं के लिए बैंक एवं स्वास्थ्य प्रबंधन विभाग बैंक एवं स्वास्थ्य व्यवस्था प्रबंधन के इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि इन बालिकाओं को आपके द्वारा दी गई शिक्षा दिया ज्ञान निकट भविष्य में एक वरदान सिद्ध होगा। यहीं से यह बालिकाएं निकलकर बैंकिंग सेवा में एक आयाम स्थापित करेंगी।
व्याख्याता रेखा तिवारी ने बैंक प्रबंधन का धन्यवाद ज्ञापित किया। व्याख्याता संतोष कुमार साहू ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम संयोजन में एसबीआई प्रबंधक भूपेंद्र पंत एवं नरेंद्र बागड़े, विंशी त्रिपाठी की सराहनीय भूमिका रही।