सरस्वती स्कूल में छात्राओं के स्वास्थ्य जागरुकता के लिए कार्यशाला का आयोजन किया

Post by: Rohit Nage

Workshop organized for health awareness of girl students in Saraswati School

इटारसी। नगर के सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय मालवीयगंज में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता के उद्देश्य से कार्यशाला का आयोजन किया गया। शाला की कक्षा नवीं से बारहवीं की छात्राओं एवं समस्त शिक्षिकाओं को कार्यशाला के माध्यम से नर्मदापुरम की सुप्रसिद्ध चिकित्सिक डॉ श्रीमती सुष्मीत श्रीवास्तव, स्त्री रोग विशेषज्ञ का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।

15% Off
Coupon

टैली अधिकृत सेंटर नोबल कंप्यूटर सर्विसेज इटारसी द्वारा नर्मदापुरम जिले के ग्रामीण छात्रों को विशेष छूट दी जा रही है. आज ही संपर्क करें.

More Less
Expires on: 30-11-2024

डॉ श्रीवास्तव ने स्त्री स्वास्थ्य से जुड़े विभिन्न विषयों पर अपने विचार रखे एवं महत्वपूर्ण सुझाव दिये। कार्यक्रम का आयोजन न्यास कॉलोनी इटारसी स्थित बालाजी हॉस्पिटल के सौजन्य से किया गया। अतिथि स्वागत शिक्षिका सुरेखा शर्मा, ममता श्रीवास्तव, मनीषा सोनार द्वारा किया गया।

प्रबोधन उपरांत डॉ श्रीमती सुष्मीत श्रीवास्तव ने छात्राओं की जिज्ञासा समाधान किया। समिति उपाध्यक्ष अभिषेक तिवारी एवं प्राचार्य बृजबिहारी त्रिपाठी ने स्मृति चिन्ह भेंट कर आभार प्रकट किया। इसी क्रम में अगले माह विद्यालय में स्वास्थ्य परामर्श एवं जांच शिविर का आयोजन किया जायेगा।

0 Reviews

Write a Review

error: Content is protected !!