शासकीय कन्या महाविद्यालय में एड्स दिवस पर कार्यशाला का आयोजन

Post by: Rohit Nage

Workshop organized on AIDS Day in Government Girls College

इटारसी। शासकीय कन्या महाविद्यालय इटारसी में राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ, रेड रिबन क्लब एवं विश्व रेडक्रॉस समिति के द्वारा विश्व एड्स दिवस पखवाड़ा के अंतर्गत कार्यशाला का आयोजन किया गया। प्राचार्य श्रीमती मंजरी अवस्थी के मार्गदर्शन एवं कार्यक्रम अधिकारी गणेश उपरारिया के निर्देशन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य श्रीमती मंजरी अवस्थी ने कहा है कि जागरूकता ही एड्स का समाधान है।

मुख्य वक्ता डॉ. शारदा विश्वास ने एड्स से बचाव के उपाय एवं एच. आई. वही. से संबंधित जानकारी दी। मोहित भलावी ने बताया एचआईव्ही मानव की रोग प्रतिरोधक क्षमता को कम करने वाला वायरस है। प्राणीशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. संजय आर्य ने विश्व एड्स की मुख्य थीम- अपना सही पथ चुने, मेरा स्वास्थ्य मेरा अधिकार है, पर अपने विचार व्यक्त किये।

श्रीमती प्रियंका दुबे, बसंत सोनी ने भी अपने विचारों से छात्राओं को एड्स के प्रति जागरूक किया। आभार डॉ. शिरीष परसाई द्वारा किया गया। इस अवसर पर डॉ. हरप्रीत रंधावा, रविन्द्र चौरसिया, डॉ. संजय आर्य, डॉ. शिरीष परसाई, एनएसएस प्रभारी डॉ. शिखा गुप्ता, डॉ. नेहा सिकरवार, करिश्मा कश्यप, प्रिया कलोसिया, तरुणा तिवारी, हेमंत गोहिया, क्षमा वर्मा, मंथन दुबे उपस्थित थे।

error: Content is protected !!