नर्मदापुरम। जिला अभियोजन संचालनालय नर्मदापुरम द्वारा संचालक लोक अभियोजन निदेशालय भोपाल के निर्देशानुसार संभाग के अभियोजन अधिकारियों एवं लोक अभियोजक, अपर लोक अभियोजक को अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम पर एक दिवसीय संभाग स्तरीय कार्यशाला का आयोजन नवीन कलेक्टरेट सभागार नर्मदापुरम में किया।
मुख्य अतिथि जे पी यादव, संभागीय उपायुक्त जनजातीय कार्य एवं अनुसूचित जाति विकास विभाग नर्मदापुरम, विशेष अतिथि बृजेन्द्र रावत सिटी न्यायाधीश, नर्मदापुरम एवं एसडीओपी पुलिस पराग सैनी, उपस्थित रहे। जिला लोक अभियोजन अधिकारी नर्मदापुरम राजकुमार नेमा एवं जिले के सभी अभियोजन अधिकारी प्रशिक्षणार्थी के रूप में शामिल हुए थे। विशेष न्यायाधीश अनुसूचित जाति एवं जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम नर्मदापुरम मनोज कुमार, एस सी/एस टी एक्ट पर प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश जफ़ऱ इक़बाल ने एनडीपीएस एक्ट पर, सिटी मजिस्ट्रेट बृजेन्द्र रावत ने नवीन कानून एवं बदलते परिवेश में अपराधों के विभिन्न प्रारूप के संबंध में, जेपी यादव संभागीय उपायुक्त जनजातीय कार्य एवं अनुसूचित जाति विकास विभाग नर्मदापुरम ने पीडि़त को राहत राशि प्रदाय किए जाने के संबंध में विचार व्यक्त किए।
बाल संरक्षण अधिकारी नर्मदापुरम आशु पटेल ने किशोर न्याय अधिनियम एवं लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 के संबंध में विचार व्यक्त किए। दिनेश कुमार यादव, सहायक जिला अभियोजन अधिकारी नर्मदापुरम ने अपील संबंधित नवीन प्रावधानों पर व्याख्यान दिए। आयोजक राजकुमार नेमा जिला अभियोजन अधिकारी जिला नर्मदापुरम एवं संचालन विक्रम चौधरी सहायक जिला अभियोजन अधिकारी तहसील पिपरिया जिला नर्मदापुरम ने किया। मनोज कुमार, विशेष न्यायाधीश अनुसूचित जाति एवं जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम नर्मदापुरम, प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश जफ़ऱ इक़बाल ने सभी प्रक्षिणार्थी को प्रमाण पत्र वितरित किये। सहायक जिला अभियोजन अधिकारी नर्मदापुरम प्रमोद पटेल ने आभार व्यक्त किया।