नर्मदापुरम। आजादी का अमृत महोत्सव (Amrit Festival of Independence) के अंतर्गत विधिक ज्ञान एवं व्यक्तित्व व्यवहार (Legal Knowledge and Personality Behavior, Workshop) विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया।
सहायक जिला अभियोजन अधिकारी (Assistant District Prosecution Officer)/मीडिया प्रभारी (Media Incharge) दिनेश कुमार यादव द्वारा बताया गया कि आज शुक्रवार को जिला अभियोजन कार्यालय नर्मदापुरम (District Prosecution Office Narmadapuram) में जिला न्यायालय में कार्यरत समस्त कोर्ट मोहर्रिर (Court Moharrir) के लिए ‘विधिक ज्ञान एवं व्यक्तित्व व्यवहार’ विषय पर कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में न्यायालय में कार्यरत लगभग 16 कोर्ट मोहर्रिर एवं अभियोजन कार्यालय में कार्यरत कर्मचारियों ने भाग लिया। कार्यशाला में उप-संचालक(अभियोजन) गोविंद शाह ने सामान्य परिचय दिया एवं जिला अभियोजन अधिकारी आरके खांडेगर ने कोर्ट मोहर्रिरों को व्यक्तित्व व्यवहार के संबंध में बताया एवं उनके कर्तव्य निर्वहन में आने वाली समस्याओं के संबंध में उनको सुना व उसके निवारण के संबंध में उन्हें सलाह दी गई और न्यायालय में उपस्थित होने वाले साक्षियों के प्रति अपनाये जाने वाले उनके व्यवहार तथा साक्षियों के अधिकार के संबंध में बताया गया।
सहायक जिला अभियोजन अधिकारी अखिलेश गंगारे ने कोर्ट मोहर्रिर के दायित्व एवं कर्तव्य के संबंध में बताया और आजादी के 75 वर्ष पर मनाये जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव के संबंध में भी बताया। कार्यशाला में अभियोजन अधिकारी अरुण पठारिया, प्रमोद सिंह पटैल, श्रीमती अरूणा कापसे भी उपस्थित रहे।