स्वावलंबी भारत अभियान अंतर्गत कार्यशाला आयोजित

Post by: Rohit Nage

सिवनी मालवा। शासकीय कुसुम स्नातकोत्तर महाविद्यालय (Government Kusum Postgraduate College) में स्वावलंबी भारत अभियान (Self-reliant India Campaign) अंतर्गत आत्मनिर्भर भारत विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला में स्वदेशी जागरण मंच (Swadeshi Jagran Manch) के विभाग संयोजक डॉ योगेश मोहन सेठा (Dr. Yogesh Mohan Setha) ने कहा कि भारत सदैव से आत्मनिर्भर रहा है। हमारे गांव हमेशा से आत्मनिर्भर रहे हैं। आधुनिकता की अंधी दौड़ में ग्रामीण क्षेत्र के लोग शहरों की ओर भाग रहे हैं जो उन्हें बेरोजगारी की ओर अग्रसर कर रहा है।

प्राचार्य डॉ राजेश कुमार रघुवंशी (Principal Dr. Rajesh Kumar Raghuvanshi) ने कहा कि महाविद्यालय में विद्यार्थियों को अध्यापन के साथ ही उन्हें स्वरोजगार की ओर बढ़ाने के लिए मशरूम उत्पादन, जैविक खाद उत्पादन, पशुपालन आदि विषयों पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नर्मदापुरम से पधारे मुख्य वक्ता आशीष चटर्जी (Ashish Chatterjee) ने कहा कि स्वावलंबन की आवश्यकता इसलिए है कि वर्तमान में भारत की जनसंख्या का 60 प्रतिशत युवा है और सभी को नौकरी प्रदान करना संभव नहीं है, इसलिए आर्थिक नियोजन के लिए स्वरोजगार ही एकमात्र विकल्प है। अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय की जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष राजेंद्र पालीवाल ने कहा कि हम दिन प्रतिदिन यह प्रयास कर रहे हैं कि विद्यार्थियों को उच्चतम सुविधाएं प्रदान कर सकें। इसी तारतम्य में महाविद्यालय द्वारा विभिन्न विषयों पर सेमिनार, कार्यशाला तथा प्रशिक्षण आयोजित किए जाते हैं। विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए महाविद्यालय में जिम भी प्रारंभ किया गया है। संचालन प्रो रमाकांत सिंह ने किया तथा आभार डॉ योगेश खंडेलवाल ने व्यक्त किया।

कार्यक्रम में नगर के प्रतिष्ठित नागरिक प्रमोद चंद्रवंशी, जगदीश जी, डॉ कल्पना स्थापक, प्रो एससी अग्रवाल, डॉ मोहन सिंह गुर्जर, डॉ योगेश खंडेलवाल, डॉ जया कैथवास, डॉ आरती पडियार, डॉ अनुराग पथक, श्रीमती विजयश्री मालवीय, कमल सिंह अहिरवार, प्रेम नारायण परते, रमाकांत सिंह, श्रीमती सुमन यादव, डॉ रश्मि सोनी, नवनीत सोनारे, श्रीमती गीता डोंगरे, कैलाश गढ़वाल, डॉ प्राची सिंह, रोहित मालवीय तथा समस्त स्टाफ एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!