इटारसी। वैश्य महासम्मेलन महिला मंडल (Vaish Mahasammelan Mahila Mandal) ने विश्व स्तनपान सप्ताह अंतर्गत वार्ड नंबर 32 की आंगनबाड़ी में कार्यक्रम किया। इस अवसर पर ड्रांइग काम्प्टीशन, क्विज काम्प्टीशन, स्लोगन राइटिंग, लघु नाटिका आदि प्रोग्राम आयोजित किए।
कार्यक्रम में प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। सभी ने फ्रेन्डशिप बैंड बांध कर एक दूसरे को बधाई दी और डांस के साथ एन्जॉय किया। बच्चों को बिस्कुट, टॉफी बांटी गई। इस अवसर पर वैश्य महासम्मेलन की सदस्य मनीषा अग्रवाल का पार्षद बनने एवं अपील समिति का सदस्य बनने पर संगठन ने सम्मान किया।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सुरेखा गायकवाड़, सहायक कार्यकर्ता तारा सोनी तथा आशा कार्यकर्ता मीना नगाइच को भी सम्मानित किया गया।
लघुनाटिका के माध्यम से डॉक्टर बनी संगठन की नगर अध्यक्ष श्रद्धा अग्रवाल ने कहा कि मां का दूध बच्चे के लिए अमृत के समान है। 6 माह तक शिशु को मां के दूध के सिवा कुछ ना दें, 6 माह के बाद संपूरक आहार देना शुरू करें तथा 2 साल तक शिशु को स्तनपान अवश्य कराएं।
इसके साथ ही स्तनपान से होने वाले लाभ के बारे में विस्तार से समझाया। कार्यक्रम में वैश्य महासम्मेलन की श्रद्धा अग्रवाल, मनीषा अग्रवाल, डॉली गुप्ता, नम्रता साहू, शिल्पा अग्रवाल उपस्थित थीं।