नर्मदापुरम। सीएमएचओ डॉ दिनेश देहलवार ने बताया कि प्रत्येक वर्ष 4 फरवरी को विश्व कैंसर दिवस मनाया जाता है। इस अवसर पर रविवार को जिला अस्पताल नर्मदापुरम के एनसीडी परिसर में कैंसर शिविर का आयोजन प्रात: 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक किया जा रहा है।
नोडल अधिकारी डॉ किंगर ने बताया कि शिविर में सभी प्रकार के कैंसर से प्रभावित मरीजों की जांच एवं उपचार किया जाएगा, मरीज अपनी जांच रिपोर्ट व समस्त दस्तावेज साथ लेकर आवें, कैंसर शिविर जिले के सभी सिविल अस्पताल और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में आयोजित किए जाएंगे।