विश्व कैंसर दिवस गर्ल्स कॉलेज में कार्यशाला का आयोजन

विश्व कैंसर दिवस गर्ल्स कॉलेज में कार्यशाला का आयोजन

इटारसी। शासकीय कन्या महाविद्यालय में आज विश्व बैंक परियोजना के अंतर्गत प्राणीशास्त्र विभाग द्वारा विश्व कैंसर दिवस पर ‘बचाव ही कैंसर का इलाज है।’ विषय इस कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी चिकित्सालय, इटारसी के अधीक्षक डॉ. आरके चौधरी, डॉ. अभिषेक सोनी, चिकित्सक एवं विजय वेंकट उपस्थित थे। कार्यशाला का शुभांरभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण से किया गया। प्राचार्य डॉ. आरएस मेहरा ने कैंसर के खतरों के विषय में लोगों को जागरूक करने के लक्षण एवं बचाव के विषय में छात्राओं को विस्तार से अवगत कराया एवं इस वर्ष की थीम ‘क्लोज द केयर गेप’ है, जिसका मतलब कैंसर के प्रति जागरूकता को बढ़ावा देना है। डॉ. आरके चौधरी ने कैंसर रोग एवं बचाव के उपाय बताए, उन्होंने कैंसर के बचाव के लिए जागरूकता की आवश्यकता पर जोर दिया तथा स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने की सलाह दी।

उन्होंने कहा कि फायबर युक्त आहार लें, नियमित रूप से अपने शरीर की जांच कराते रहें, नियमित रूप से सारे टीके लगवाते रहें, नियमित व्यायाम करें, तनाव मुक्त रहे जिससे अपनी दिनचर्या स्वस्थ बनी रहे। डॉ. अभिषेक सोनी ने कैंसर कैसे फैलता है, विभिन्नि प्रकार के कैंसर, लक्षण, बचाव एवं जीवनशैली में परिवर्तन लाना आदि पर चर्चा की।

संयोजक डॉ. संजय आर्य ने कहा कि कैंसर मुक्त करने के लिए आप भी कदम बढ़ायें और खुद तथा अपने सगे संबंधी को तंबाकू, सिगरेट, शराब आदि से दूर रहने की सलाह दें तथा कैंसर का खतरा बढ़ाने वाले संक्रमणों से बचकर रहें।
इस अवसर पर विश्व बैंक परियोजना प्रभारी डॉ. कुमकुम जैन, मंजरी अवस्थी, अमित कुमार, स्नेहांशु सिंह, रविन्द्र कुमार चौरसिया, आनंद कुमार पारोचे, मुकेश चन्द्र बिष्ट, डॉ. शिरीष परसाई, डॉ. शिखा गुप्तार, डॉ. श्रद्धा जैन, डॉ. नेहा सिकरवार, हेमंत गोहिया, तरुणा तिवारी, क्षमा वर्मा, रश्मि मेहरा, प्रिया कलोसिया एवं छात्राएं उपस्थित थीं।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

I am a Journalist who is working in Narmadanchal.com.

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )
error: Content is protected !!