बाल श्रम के विरुद्ध मनाया गया विश्व दिवस
होशंगाबाद। श्रम विभाग होशंगाबाद एवं चाइल्ड लाईन जन आकांक्षा द्वारा होशंगाबाद नगर के संजय नगर ग्वालटोली में 12 जून को बाल श्रम के विरुद्ध विश्व दिवस मनाया गया। जनजागरूकता कार्यक्रम में बच्चों को बाल एवं कुमार श्रम ( प्रतिषेध एवं विनियमन) अधिनियम 1986 संशोधित अधिनियम 2017 के प्रावधानों की विस्तार से जानकारी दी गई और लघु फिल्म का प्रदर्शन किया गया। उक्त कार्यक्रम में सहायक श्रम पदाधिकारी वर्षा इरपाचे , श्रम निरीक्षक ज्योति पी०एस० अन्य कर्मचारीगण एवं चाइल्ड लाईन जन आकांक्षा की ओर से सुनील दीक्षित एवं अन्य कार्यकर्ता ने सक्रिय भूमिका निभाई। उल्लेखनीय है कि 12 जून से एक सप्ताह तक बाल श्रम के विरुद्ध विश्व दिवस को बाल एवं किशोर श्रमिक सप्ताह जिले के विभिन्न स्थानो पर मनाया जायेगा।