राज्य स्तरीय और राष्ट्रीय स्तर के खिलाडिय़ों को किया सम्मानित
नर्मदापुरम। नर्मदा कॉलेज में विश्व हैंडबॉल दिवस मनाया गया। जिसमें महाविद्यालय के साथ राज्य स्तरीय और राष्ट्रीय स्तर के खिलाडिय़ों को सम्मानित किया गया।
इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती नीतू यादव के साथ अनेक जनप्रतिनिधि और जिले के सभी आला अधिकारी एवं खिलाड़ी मौजूद रहे। जिला हैंडबॉल सचिव और कोच स्नेहा दुबे ने बताया की किस तरह एक खिलाडी के साथ 2022 में हैंडबॉल की शुरुआत की गई थी। आज जिले से कई खिलाडिय़ों ने राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर पहुंच कर महाविद्यालय और नर्मदा पुरम का परचम लहराया है। विगत दो वर्षों में लगभग पचास से ज्यादा खिलाडी रोज नि:शुल्क प्रशिक्षण ले रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि कोच स्नेहा दुबे द्वारा खिलाडिय़ों को व्यक्तिगत रूप से समय और मार्गदर्शन दिया जाता रहा है। इस विशेष अवसर पर सभी राज्य स्तरीय और राष्ट्रीय स्तर के खिलाडिय़ों को सम्मानित किया गया जिसमें राहुल साहू, सत्यम शर्मा, देवेन्द्र नर्रे, अरुण कस्के, पीयूष मालवीय, रूपेश पाल, शोमेश शर्मा, गंगा, अरुणी, सुहानी, अंकिता, सिल्वी, रंजना, कल्लावती और सोनम है। आयोजन में विधायक खेल प्रतिनिधि एवं जिला हैंडबॉल संघ के उपाध्यक्ष रोहित गौर, जिला शिक्षा खेल अधिकारी वंदना रघुवंशी, पार्षद नैना सोनी,प्रेमा पांडे और सभी खेलो के कोच बक्तावर खान, राकेश ठाकुर, वैशाली तिवारी, राजपाल चड्ढा, मेहराज अली उपस्थित रहे। सभी ने खिलाडिय़ों को बधाई दी और प्रोत्साहित किया।