इटारसी। विश्व थैलिसिमिया दिवस पर अखिल भारतीय तारण तरण दिगंबर जैन युवा परिषद के आह्यान पर श्री तारण तरण जैन युवा परिषद द्वारा चैत्यालय परिसर पहली लाइन में दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अनुविभागीय दंडाधिकारी मदन सिंह रघुवंशी ने शिविर का शुभारंभ किया।
शिविर में समाज के कई युवाओं ने रक्तदान किया। भगवान महावीर स्वामी के अनुयायियों द्वारा जियो और जीने दो के संदेश को जन जन तक पहुंचाने के लिए जैन समाज द्वारा रक्तदान किया गया।
श्री तारण तरण संगठन सभा इटारसी के अध्यक्ष अतुल जैन ने बताया कि जनहित में ऐसे रक्तदान शिविर हम प्रतिवर्ष आयोजित करेंगे।
एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी ने कहा कि भगवान महावीर ने विश्व को भाईचारे, सत्य अहिंसा का संदेश दिया था, वे अकेले जैन समाज के नहीं, बल्कि पूरे देश के पूज्यनीय हैं, उनके संदेश को आत्मसात कर इस तरह के शिविर आयोजित होना चाहिए।
थेलिसीमिया पीड़ित बच्चों को समय पर रक्त न मिलने से उनकी हालत बन जाती है, इसलिए युवाओं को ऐसे मामले में आगे आकर रक्तदान करना चाहिए।
शिविर में सतीश बैसाखिया, मोहनलाल जैन, अभय कुमार जैन, संजय जैन गुड्डू, शैलेन्द्र बैसाखिया, अजय जैन का सहयोग रहा।