9 अगस्त को मनेगा विश्व आदिवासी दिवस

9 अगस्त को मनेगा विश्व आदिवासी दिवस

इटारसी। सकल आदिवासी समाज (Sakal Adiwashi Samaj) 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस मनायेगा। इटारसी में होने वाले आयोजन के लिए आज पुरानी इटारसी में जिले के आदिवासी नेताओं की एक बैठक में रूपरेखा तैयार की गई। आदिवासियों ने अपनी परंपरा के अनुसार इस दिन को मनाने पर विचार किया और कार्यक्रम तय किये।
आदिवासी छात्र संगठन के आव्हान पर आज सकल आदिवासी समाज एकत्र हुआ। आदिवासियों के जनप्रतिनिधियों एवं संगठन प्रमुखों ने आपने विचार रखकर आयोजन के लिए मार्गदर्शन प्रदान किया। सभी ने 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस को प्रकृति पूजक एवं पर्यावरण के रूप में मनाने का निर्णय लिया। तय किया कि इसे एक त्यौहार की तरह मानते हुए अपनी भेषभूषा में पारंपरिक परिधानों में मौजूद रहें। बड़ी संख्या में मातृशक्ति, पितृशक्ति एवं युवा साथी साजबाज के साथ सम्मिलित होंगे।

आदिवासी छात्र संगठन प्रदेश सचिव आकाश कुशराम, आदिवासी छात्र संगठन जिला प्रभारी राहुल प्रधान, जिला अध्यक्ष राजू उइके, जिला काय.अध्यक्ष रजत मर्सकोले, जिला उपाध्यक्ष अजय सरयाम, जिला महासचिव संजय युवने, जिला सचिव पुरुषोत्तम धुर्वे, तहसील कार्यकारी अध्यक्ष पवन मर्सकोले, केसला ब्लॉक अध्यक्ष विजय कावरे, वरिष्ठजन में भगवानदास सल्लाम, जीवनलाल युवने, डीसी टेकाम, मातृशक्ति में मनीषा धुर्वे, ज्योति धुर्वे के साथ ही होशंगाबाद जिले से आदिवासी समाज संगठन के लोग उपस्थित हुए। सहयोगी संगठन में जिसमें परधान आदिवासी समाज संगठन तहसील अध्यक्ष बदामीलाल अहके, जयस जिला अध्यक्ष लक्ष्मन परते, तिलक सिंदूर सेवा समिति अध्यक्ष बलदेव टेकाम, विनोद बारीवा, जितेंद्र युवने, दुर्गेश उइके के साथ ब्लॉक केसला विजय कावरे, विमल बट्टी, सोहागपुर रामशंकर धुर्वे, हेमराज भलावी, लक्ष्मण उइके, राघवेंद्र उइके, पुरुषोत्तम धुर्वे सहित जमानी, सनखेड़ा, पांजरा, धौखेड़ा, सिवनीमालवा, इटारसी, होशंगाबाद से समाज के सदस्य उपस्थित थे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!