
गुरु पर्व पर दरबार में मत्था टेका, कीर्तन सुने और लंगर में भोजन किया
इटारसी। गुरुनानक देव की जयंती पर आज गुरुद्वारा गुरुसिंघ सभा तथा श्री कृपाधाम दरबार सिंधी कालोनी में भोग पाठ, कीर्तन और लंगर के कार्यक्रम हुए। सुबह से ही सिख समाज के सदस्यों ने गुरुद्वारा पहुंचकर दरबार में मत्था टेका। गुरुनानक देव जी का प्रकाशोत्सव श्रद्धा से मनाया।
गुरुनानक जयंती के पावन अवसर पर सुबह गुरुद्वारा श्री गुरुसिंघ सभा में संपूर्ण भोग श्री अखंड पाठ, गुरुनानक पब्लिक स्कूल के बच्चों द्वारा कीर्तन, भाई जोगा सिंघ, भाई अजीत सिंघ और भाई परमिन्दर सिंघ बाबा बकाले वालों का कीर्तन हुए। दोपहर 1 बजे से गुरु के लंगर में हजारों लोगों ने पहुंचकर भोजन ग्रहण किया। शाम को पाठ साहिब श्री रहिरास साहिब तथा कीर्तन हुए। गुरुनानक जयंतगुरुनानक जयंती सिंधी कालोनी स्थित श्री कृपाधाम दरबार में भी मनायी गई। यहां भोग साहिब के बाद लंगर में हजारों लोगों ने पहुंचकर भोजन ग्रहण किया।
इस बार ये रहा विशेष
इस बार गुरुद्वारा श्री गुरुसिंघ सभा ने लंगर में स्टील की थाली, चम्मच का प्रयोग करने का निर्णय लिया था। इससे एक तो सेवा के भाव जगाये रखना उद्देश्य था तो दूसरा डिस्पोजेबल का प्रयोग न करके स्वच्छता की मुहिम में समाज की तरफ से योगदान देने के भाव भी रहे।