इटारसी। श्री बजरंग व्यायाम शाला एवं श्री गुरु हनुमान व्यायाम शाला के तत्वावधान में उस्ताद काशीनाथ भाऊ की स्मृति में ईनामी आम दंगल गांधी मिनी स्टेडियम में आयोजित किया जिसमें देशभर के विभिन्न प्रांतों एवं शहरों से आए पहलवानों की करीब &0 जोडिय़ों ने कुश्ती के बेहतरीन दाव पेंच आजमाएं।
दंगल का शुभारंभ आयोजन समिति ने गुरु हनुमान के चित्र पर पूजन अर्चन कर किया। सांसद दर्शन सिंह चौधरी, विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे, नपा उपाध्यक्ष निर्मल सिंह राजपूत, मध्य प्रदेश खेल प्रकोष्ठ सह संयोजक पीयूष शर्मा, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शिवकांत पांडे, समाजसेवी हेमंत शुक्ला, पूर्व उपाध्यक्ष रवि किशोर जायसवाल, नरसिंह शिवहरे, दंगल आयोजन समिति अध्यक्ष उमा चौधरी, संरक्षक मोहन पहलवान मौजूद थे।
दंगल में महाराष्ट्र, दिल्ली के अलावा ग्वालियर, भोपाल, इंदौर, खंडवा, बुरहानपुर, छिंदवाड़ा, कटनी, जबलपुर, हरदा, बैतूल, सीहोर, शुजालपुर, एवं स्थानीय पहलवानों ने कुश्ती के बेहतरीन दाव पेंच दिखाये। इटारसी के भूरा पहलवान ने भोपाल के मयूर पहलवान को हराया। पतंजलि योगपीठ से आए शास्त्री का अपने शरीर पर से ट्रैक्टर चलाने का कारनामा मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा।
सिटी थाना इटारसी के पुलिस अधिकारियों उपनिरीक्षक आईपी सोनी एवं एएसआई अनिल ठाकुर एवं अन्य अधिकारियों का स्वागत किया। इस अवसर पर विलास पहलवान बुरहानपुर, आयोजन समिति के गिरीश तिवारी, ल’छू पहलवान, मनोहर तिवारी, लल्लू चौधरी पहलवान, कुलदीप यादव सहित आयोजन समिति के पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में दर्शक उपस्थित थे।