नर्मदापुरम। नगरपालिका परिषद नर्मदापुरम द्वारा आयोजित संत शिरोमणी श्रीरामजी बाबा मेले में प्रतिदिन रंगारंग और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन नपाध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव, राजस्व सभापति निर्मला हंस राय के मार्गदर्शन में एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले के निर्देशन में किया जा रहा है।
मेला प्रभारी योगेश सोनी ने बताया कि गुरुवार को एसएनजी ग्राउंड में दंगल का आयोजन किया जिसमें 30 पहलवानों की जोडिय़ों ने हिस्सा लिया। प्रथम देवालपुर के पहलवान युवराज सिंह रहे जिनको नगरपालिका परिषद की ओर से 21 हजार रुपए का इनाम दिया गया। निर्णायक के रूप में नारायण खंडेलवाल, जगदीश पहलवान, राजकुमार, तुलसीदाराम, बनवालीलाल पहलवान, गौरी यादव, नंदकिशोर यादव आदि थे।
इस आयोजन में विभाग प्रचारक नरेंद्र यादव, सोहागपुर विधायक विजयपाल सिंह, विधायक प्रतिनिधि महेंद्र यादव, भाजपा नेता हंस राय, पार्षद, पूर्व पार्षद उपस्थित रहे। एसएनजी ग्राउंड पर पहलवानों ने अपने दांव पेंच दिखाकर दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचा। व्यवस्था में गौरव वर्मा, योगेश परसाई, अमन मिश्रा, राजेंद्र परसाई लगे हुए थे।
बुधवार देर रात हुए कार्यक्रम में मेला मंच पर साहिल सोलंकी द्वारा शानदार गीतों की प्रस्तुति दी गई। मेला मंच पर विधायक प्रतिनिधि महेंद्र यादव एवं भाजपा नेता हंस राय ने गायक श्री सोलंकी का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया।
मेला मंच पर आगामी कार्यक्रम
- 21 फरवरी – वाली ठाकरे द्वारा देवी जागरण।
- 22 फरवरी – आर्केस्ट्रा नाईट।
- 23 फरवरी – अखिल भारतीय कवि सम्मेलन।
- 24 फरवरी – सदाबहार गीत संध्या।
प्रतियोगिताओं का विवरण
- 23 फरवरी को बैलगाड़ी दौड़ प्रतियोगिता, शासकीय नर्मदा महाविद्यालय नर्मदापुरम।