पहलवानों ने दिखाए दांव, बने कुश्ती में विजेता

Poonam Soni

इटारसी। श्री गुरु हनुमान व्यायाम शाला के तत्वावधान में यहां गांधी मैदान में हुई कुश्ती प्रतियोगिता (Kushti Pratiyogita) में देश के नामी खिलाडिय़ों ने शिरकत की। 26 वे वर्ष में आयोजित इस दंगल प्रतियोगिता में शिवहरे कंपनी से कृष्णा पहलवान, भूपेन्द्र पहलवान, बजरंगा पहलवान, जोगिन्दर पहलवान के अलावा रोहित पहलवान भोपाल, बबलू पहलवान इटारसी, शिवा पहलवान छिंदवाड़ा, विनोद पहलवान छिंदवाड़ा, अनिल हरदा, सूरज चौहान इंदौर सहित अन्य पहलवानों ने अपने मुकाबले जीते।
आयोजन समिति के अध्यक्ष मेहरबान सिंह चौहान और श्री गुरु हनुमान व्यायाम शाला के मोहन पहलवान ने बताया कि आयोजन में मुख्य अतिथि विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा (MLA Dr. Sitasaran Sharma), पीयूष शर्मा (Piyush Sharma), भाजपा नेता जगदीश मालवीय (BJP leader Jagdish Malviya), कल्पेश अग्रवाल (Kalpesh Agrawal), जसबीर सिंघ छाबड़ा (Jasbir Singh Chhabra), हेमंत शुक्ला, प्रमोद बवेजा, राजेन्द्र जैन, संतोष राजवंशी, सतीश अग्रवाल सांवरिया आदि ने पहलवानों को शुभकामनाएं दीं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!