स्वयं के व्यय पर मर्चुरी रूम बनवाने लिखा रेलवे के जीएम को पत्र

Post by: Poonam Soni

Illegal food items were being sold at the railway junction

इटारसी। आगरा निवासी युवक की मौत के बाद उसके शव से चूहों द्वारा आंखें कुतर देने के मामले में रेलवे ने जिम्मेदारी से हाथ खींच लिए हैं। ऐसे में लगातार सोशल मीडिया (Social Media) पर हो रही चर्चाओं के बीच केबल संचालक और पत्रकार अनिल मिहानी ने डीआरएम (DRM) को पत्र लिखकर स्वयं के व्यय पर रेलवे स्टेशन परिसर (Railway Station) में अत्याधुनिक वातानुकूलित मर्चुरी रूम (Mercury room) बनाने की घोषणा की है। उन्होंने कहा की रेलवे उनको 15 गुणा 20 की कोई जगह स्टेशन परिसर में उपलब्ध कराये तो वे मर्चुरी रूम का निर्माण अपने खर्च पर कराएंगे। मिहानी ने बताया कि वे मंगलवार या बुधवार को इस सिलसिले में डीआरएम से मिलने भोपाल भी जाएंगे। उन्होंने डीआरएम भोपाल के साथ ही पश्चिम मध्य रेलवे जोन जबलपुर (West Central Railway Zone Jabalpur) के जीएम को भी पत्र भेजा है। उन्होंने कहा कि ट्रेन में यात्रा के दौरान जब किसी यात्री के निधन के बाद उसे इटारसी जंक्शन पर उतारा जाता है तब उसे सम्मानजनक तरीके से रखने के लिए एक मरचुरी रूम भी उपलब्ध नहीं है। 2 दिन पूर्व देखने को मिला था जहां एक मृत व्यक्ति की आंखों को चूहों ने कुतर दिया था। यह मानवता को झकझोर कर देने वाली शर्मनाक घटना थी। वे अपने परिजनों की स्मृति में बिना किसी शर्त के एक सर्वसुविधायुक्त वातानुकूलित मरचुरी रूम का निर्माण स्वयं के व्यय पर कराना चाहता हैं ताकि भविष्य में इस तरह की घटना की पुनरावृति ना हो। यदि अनुमति मिलती है तो वे अधिकतम 60 दिन में मर्चुरी रूम बनवाकर रेल वे को सौंप देंगे।

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!