पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव का यादव समाज ने किया स्वागत

Post by: Rohit Nage

Yadav community welcomed former Union Minister Arun Yadav
Bachpan AHPS Itarsi

इटारसी। आज मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव अल्प प्रवास पर नर्मदापुरम, इटारसी पहुंचे। यादव समाज के युवाओं ने श्री यादव का स्वागत किया। यादव समाज ने पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव के समक्ष आगामी यादव समाज के सम्मेलन के लिए रूपरेखा से अवगत कराया एवं समाज में होने वाले कार्यक्रम पर चर्चा की। श्री यादव ने समाज के लोगों को कहा कि किसी प्रकार की समस्या हो वह समाज के लिए हमेशा तत्पर हैं। जब भी समाज मुझे बुलाएगा, मैं उनके लिए हमेशा हाजिर हूं।

इस अवसर पर एडवोकेट मधुसूदन यादव, एडवोकेट मुकेश यादव मध्य प्रदेश हाई कोर्ट, इंजीनियर पवन यादव, पत्रकार आत्माराम यादव, सरदार यादव, कपिल यादव निटाया, प्रमोद यादव बागलखेड़ी, देवेंद्र यादव समोन, संतोष यादव समोन, रवि शंकर यादव पूर्व सरपंच भानपुर, हीरालाल यादव शुक्करवाड़ा, रामकिशन यादव, ऋषभ यादव, आशीष यादव, अमित यादव, कपिल यादव, रूपेश यादव, रेवती यादव केसला, कुलदीप यादव, शैलेंद्र कुशवाहा, अजय निक्की एवं अन्य यादव समाज के गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!