इटारसी। पीएमयूम शिक्षक संघ का विस्तार करते हुए संघ के प्रांत अध्यक्ष मुरली मनोहर अर्जरिया (Murli Manohar Arjaria) ने प्राथमिक शिक्षक गजेंद्र यादव (Gajendra Yadav) को नर्मदा पुरम जिले (Narmada Puram District) का जिला अध्यक्ष मनोनीत किया है।
गजेंद्र यादव को जिला अध्यक्ष पद देने का समर्थन पवन खरे (Pawan Khare) जिला अध्यक्ष दमोह (Damoh), सतीश खरे (Satish Khare) प्रांत प्रमुख ने किया। श्री यादव को नर्मदापुरम जिला अध्यक्ष बनाए जाने पर संघ के सभी जिला अध्यक्षों के साथ-साथ पवन धुर्वे, श्याम राव कड़वे, कमलेश रघुवंशी, कमलेश टेकाम, रामभरोस यादव, देवेंद्र खरे, अमित डोंगरे, केबसी बाडिवा, रामेश्वर काकोडिय़ा, अनिरुद्ध शरण तिवारी सहित सभी शिक्षकों ने बधाई देते हुए संघ के प्रति आभार माना है।