यादव समाज ने बनायी वसंत पंचमी पर विवाह सम्मेलन की रूपरेखा

Post by: Poonam Soni

इटारसी। बसंत पंचमी (Basant Panchmai) पर सर्व यादव समाज द्वारा आयोजित होने वाले नि:शुल्क सामूहिक विवाह एवं श्रीकृष्ण रुक्मिणी मंगल महोत्सव मनाने को लेकर एक बैठक रविवार को श्रीयादव भवन में हुई।
भगवान श्रीकृष्ण की पूजा अर्चना के साथ शुरू हुई बैठक में यादव समाज के जिलाध्यक्ष आरके यादव ने मासिक आय-व्यय का विवरण प्रस्तुत किया। श्री यादव ने कहा कि दहेज प्रथा जैसी कुरीति को समाप्त करने एवं यादव समाज को आर्थिक और सामाजिक रूप से मजबूत करने श्रीकृष्ण रुक्मिणी मंगल महोत्सव समस्त यदुजनों के सहयोग से मनाया जाता है। 5 फरवरी बसंत पंचमी पर युवक-युवती परिचय सम्मेलन और प्रतिभावान विद्यार्थियों और वरिष्ठ यदुजनों का सम्मान किया जाएगा। इस दौरान श्रीकृष्ण यदुवंशम स्मारिका का विमोचन भी किया जाएगा। श्रीकृष्ण विवाह महोत्स समिति के अध्यक्ष मुकेश यादव ने कार्यक्रम को भव्यता पूर्वक मनाने के लिए अपने विचार रखे।
उन्होंने बताया कि इस बार दसवे वर्ष में नि:शुल्क सामूहिक विवाह महोत्सव में शहर सहित प्रदेश एवं देशभर से शामिल होने वाले वर एवं पधु पक्ष को घर जैसा माहौल मिले इसके पूरे प्रयास किए जाएंगे। इस दौरान समाज के वरिष्ठजन फूलचंद यादव, डॉ. व्हीके सीरिया ने भी अपने विचार रखे। महिला मंडल को भी वधु पक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई। इस अवसर पर अशोक यादव, विमल सीरिया, मुकेश यादव, डॉ. विनोद सीरिया, डॉ. मनोज यादव, चंद्रशेखर यादव, श्रीराम यादव, हर्ष यादव, संजीव कुमार यादव सहित महिला मंडल से शोभा यादव, उमा यादव, धर्मिषा यादव सहित विभागीय समिति अध्यक्ष एवं कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!