यदुवंशी समाज ने लिए कुरीतियों को दूर करने निर्णय

इटारसी। समीपस्थ ग्राम मरोड़ा में यदुवंशी यादव महासभा (Yaduwanshi yadav samaj) की बैठक में विभिन्न सामाजिक विषयों पर चर्चा करके अनेक निर्णय लिये। समाज ने कुरीतियों को समाप्त करने पर चर्चा का निर्णय लिये। इसमें मृत्युभोज, पगड़ी रस्म बंद करने और विवाह आदि कार्यक्रम में अनावश्यक खर्च को कम करने पर निर्णय लिये गये। बैठक में सर्वसम्मति से मुकेश यादव निवासी ग्राम मरोड़ा को क्षेत्रीय यदुवंशी महासभा का अध्यक्ष, एडवोकेट अर्जुन यादव, केसला खुर्द को उपाध्यक्ष, मनीष यादव रूपापुर को कोषाध्यक्ष व सचिव, संगठन मंत्री व अन्य पदाधिकारियों को नियुक्त किया। आभार प्रदर्शन शिवनारायण यादव ने किया। इस अवसर पर समाज के लखनलाल, सरदार, सुमित, खुशी लाल, मुन्नालाल, रामकिशोर, वासुदेव, नर्मदा प्रसाद, चुन्नीलाल एवं अन्य वरिष्ठ सामाजिक सदस्य उपस्थित रहे।