– मुनिश्री सत्यजीत ने सैंकड़ों लोगों की उपस्थिति में कराया यज्ञोपवीत संस्कार
– कार्यक्रम के दौरान अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर ब्रह्मचारियों ने योग, सूर्यनमस्कार किया
इटारसी। महर्षि दयानंद गुरुकल आश्रम ग्राम जमानी में आज परोपकारिणी सभा अजमेर राजस्थान के मंत्री मुनि सत्यजीत ने 35 नवीन ब्रह्मचारियों का यज्ञोपवीत संस्कार संपन्न कराया। इस अवसर पर बाल ब्रह्मचारियों के माता-पिता, रिश्तेदार, ग्राम जमानी और इटारसी के गणमान्यजन भी मौजूद रहे।
ब्रह्मचारियों ने महज बीस दिन के अभ्यास के बाद आज विश्व योग दिवस पर सूर्य नमस्कार और योग की क्रियाएं भी अतिथियों के समक्ष कीं। मुनि सत्यजीत ने ध्वजारोहण किया। आश्रम से जुड़े आशीष चौधरी ने अपने जन्मदिन पर यज्ञशाला के समीप पारिजात का पौधा रोपा।
इस अवसर पर समाजसेवी हेमंत दुबे जमानी, सेवानिवृत्त बैंक अधिकारी रामविलास चौधरी, आचार्य सत्यप्रिय, आचार्य राहुल, आर्य कन्या शाला के बालकृष्ण मालवीय, भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला अध्यक्ष जयकिशोर चौधरी, आशीष चौधरी, अरविंद मालवीय सहित ग्राम व नगर के अनेक गणमान्यजन मौजूद रहे। संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन आश्रम के आचार्य सत्यप्रिय ने किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ हवन एवं यज्ञोपवीत संस्कार से हुआ। अजमेर राजस्थान से आये परोपकारिणी सभा के मंत्री मुनि सत्यजीत ने यज्ञोपवीत संस्कार का महत्व बताया। उन्होंने कहा कि यह हमेशा तीन ऋणों से उऋण होने का संकल्प दिलाता है।
इनमें ऋषि ऋण, देव ऋण और पितृ ऋण। तीनों ऋणों के दायित्व को निभाने से ब्रह्मचर्य जीवन में विद्या अध्ययन के माध्यम से किया जा सकता है। विशेष अतिथि गुरुकुल नर्मदापुरम के स्वामी ऋतस्पति ने माता-पिता की सेवा और गौसेवा करने को प्रेरित किया।