इटारसी। श्रावण मास के तीसरे सोमवार को भी शिवालयों में पहुंचकर भक्तों ने भगवान शिव का धतूरा बेलपत्र और दुग्ध अभिषेक कर पूजन अर्चन किया। शहर में स्थित शिवालयों में सुबह से भक्तों की बडी संख्या में उपस्थिति रही।
सतपुड़ा की वादियों में बसे तिलक सिंदूर के गुफा मंदिर में भी आज सैकडों की संख्या में शिव भक्त पहुंचे और भगवान की जलाभिषेक, दुधाभिषेक किया।
भक्तों को किया प्रसाद वितरण
तिलक सिंदूर सावन सोमवार के पावन पर्व पर पर्वत सतपुड़ा की पहाड़ी पर दूर-दूर से भगवान भोलेनाथ (Bhagwan Bholenath) की पूजा करने हजारों की संख्या में पहुंचते हैं। इसमें के ग्राम जमानी काका काम्प्लेक्स में श्रद्धालुओं को उपवास का प्रसाद वितरण किया जाता है। प्रसाद वितरण कार्यक्रम में राकेश सैनी रजत चौधरी, मुकेश साहू रज्जू साहू, विशाल यादव आदि उपस्थित होकर सहयोग करते हैं।