इटारसी। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh,) के ज्यादातर जिलों में अगले चौबीस घंटों में बारिश होगी। इनमें से दो जिलों में भारी वर्षा, गरज-चमक की संभावना जतायी गयी है।
मध्यप्रदेश मौसम विभाग (Madhya Pradesh Meteorological Department) के अनुसार नर्मदापुरम संभाग (Narmadapuram Division) के बैतूल (Betul) और हरदा (Harda) जिलों में आगामी चौबीस घंटे में कहीं-कहीं भारी वर्षा और गरज-चमक की संभावना है। इन जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है। इसी तरह से जबलपुर संभाग, पन्ना, सागर, दमोह, श्योपुरकलॉ, धार, इंदौर, उमरिया, सीधी, सिंगरौली, आगर और भोपाल जिलों में गरज-चमक का यलो अलर्ट है।
नर्मदापुरम, सागर, शहडोल, रीवा, भोपाल, उज्जैन, इंदौर, चंबल, जबलपुर और ग्वालियर संभागों के जिलों में वर्षा या गरज-चमक के साथ बौछारें पडऩे के आसार हैं।