आपरेटिंग और कमर्शियल के कर्मचारियों को दिये पीले चावल

आपरेटिंग और कमर्शियल के कर्मचारियों को दिये पीले चावल

– दिल्ली मार्च में शामिल होने के लिए दिया जा रहा है आमंत्रण

इटारसी। न्यू पेंशन स्कीम का विरोध और ओल्ड पेंशन स्कीम पुन: लागू करने की मांग को लेकर 9 अगस्त को दिल्ली में होने वाले संसद घेराव के लिए पश्चिम मध्य रेलवे एम्पलाइज यूनियन द्वारा रेलवे के कर्मचारियों को पीले चावल देकर आमंत्रित किया जा रहा है। संगठन के पदाधिकारियों ने आज स्टेशन परिसर में ऑपरेटिंग, सीएंडडब्ल्यू, रनिंग लाइन और वाणिज्य विभाग के कर्मचारियों को पीले चावल देकर 9 अगस्त को दिल्ली जाने के लिए आमंत्रित किया।

कामरेड शिव गोपाल मिश्रा, मुकेश गालव के आल्हान पर भोपाल मंडल के अध्यक्ष टीके गौतम, मंडल सचिव फिलिप ओमेन, आरके यादव, जावेद खान, मनोज रैकवार, तरुण शुक्ला, प्रदीप मालवीय, प्रीतम तिवारी, एचएन मेहरा, महेश लिंगायत, सत्यम, मानस मित्रा, अशोक चौहान, रामबाबू, अनिल राय और सभी स्टेशन के लाल झंडे के सदस्य उपस्थित थे। एक छोटी से सभा आयोजित कर युवा कामरेड महेश लिंगायत ने युवाओं से अपील की है कि दिल्ली पहुंचकर संसद मार्च करें एवं एनपीएस को समाप्त करने के लिए अपने परिवार के लिए लड़ाई लड़ें।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: