होशंगाबाद। जिला पतंजलि योग समिति (District Patanjali Yoga Committee) के तत्वावधान में योग चिकित्सा एवं ध्यान शिविर का आयोजन 21 से 29 मार्च तक साधुवानी खेल मैदान सिंधी कालोनी ग्वालटोली में आयोजित किया गया है। शिविर प्रतिदिन प्रात: 6 से 7:30 बजे तक रहेगा। योग गुरु कमलेश गौर ने बताया कि नि:शुल्क शिविर में योग चिकित्सा एवं ध्यान का अभ्यास कराया जाएगा जिससे मोटापा, मधुमेह, ब्लड प्रेशर, कमर दर्द, गैस, कब्ज, एसीडिटी, जोड़ो में दर्द, तनाव व नशे से मुक्ति आदि रोगों का निवारण हो सकेगा। उन्होंने बताया कि शिविर में आसन, प्राणायाम, सूक्ष्म व्यायाम, सूर्य नमस्कार, योगिक जॉगिंग, एक्यूप्रेशर, आयुर्वेद एवं स्वस्थ दिनचर्या की जानकारी मिलेगी। विशेष योग का प्रशिक्षण बच्चों के लिए पतंजलि योगपीठ हरिद्वार से योगऋषि स्वामी रामदेव से प्रशिक्षण प्राप्त योग गुरु कमलेश गौर द्वारा दिया जाएगा।