“”बी विथ योगा “बी विथ होम” थीम पर मनाया जाएगा योग दिवस

होशंगाबाद। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून वैश्विक महामारी कोविड-19 के प्रोटोकॉल को ध्यान में रखकर मनाया जाएगा। इस बार योग दिवस पर “”बी विथ योगा “बी विथ होम” थीम (“Be With Yoga””Be With Home”)पर आयोजित किया जा रहा है। जिला आयुष अधिकारी डॉ शैलेन्द्र आर्य (District Ayush Officer Dr Shailendra Arya) ने बताया कि वर्तमान कोविड-19 संक्रमण
वायरस के कारण उत्पन्न परिस्थितियों के संदर्भ में योग प्रदर्शन का कार्यक्रम सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अपने घर पर ही रहकर संपूर्ण प्रदेश में एक ही समय पर स्वैच्छिक रूप से आयोजन में सहभागिता की जाना है।
आयुष विभाग द्वारा योग हेतु कॉमन योग प्रोटोकॉल निर्धारित किया गया है जिसकी जानकारी https://yoga.ayush.gov.in/public/assets/IDY/e.book/pdf. पर उपलब्ध है । योग प्रोटोकॉल का प्रसारण वेबकास्ट ,फेसबुक, यूट्यूब के माध्यम से प्रसारित किया जाएगा । आमजन से अपील है कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सम्मिलित होकर योगाभ्यास कर योग से लाभ प्राप्त करें ।वर्तमान समय में लोगों को योग प्राणायाम को प्रतिदिन दिनचर्या में सम्मिलित करने से शारीरिक एवं मानसिक रोगों को दूर कर रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने एवं फेफड़ों की श्वास प्रणाली को दुरुस्त करने में योग सक्षम है।