रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए रामबाण है योग

रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए रामबाण है योग

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने “योग फॉर इम्यूनिटी” पर वेबिनार का शुभारंभ किया

भोपाल। रोग प्रतिरोधक क्षमता (Immunity) बढ़ाने में ‘योग’ रामबाण है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) ने कहा है कि कोरोना संकट काल में पूरे विश्व को इसकी आवश्यकता है। हमें योग का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार कर पीड़ित मानवता को इस भीषण संकट से बचाना है। मध्यप्रदेश में कोरोना पूरी तरह नियंत्रण में है। दोबारा कोरोना की लहर न आए, इसके लिए हमें योग और आयुर्वेद को अपनाना होगा।

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा है कि नई शिक्षा नीति में योग शिक्षा को अनिवार्य किया गया है। मध्यप्रदेश के हर विद्यालय में योग का प्रशिक्षण दिया जाएगा। योग को हमारी दिनचर्या का नियमित हिस्सा बनाने की जरूरत है। मैं स्वयं प्रतिदिन प्रात: 5 तरह के प्राणायाम करता हूँ। इसी का परिणाम है कि मैं कोरोना ग्रस्त होने के बाद भी निरंतर कार्य करता रहा। मुझे कोरोना का कोई दुष्परिणाम नहीं झेलना पड़ा।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भारतीय योग परिषद के मध्यप्रदेश चैप्टर द्वारा आयोजित एक दिवसीय वेबिनार का शुभारंभ कर रहे थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के मुख्य केन्द्रीय प्रभारी तथा हरियाणा योग परिषद के अध्यक्ष डॉ. जयदीप आर्य (Dr. Jaideep Arya, President of Haryana Yoga Council) ने की। वेबिनार में योग विशेषज्ञ प्रो. अरुण दिवाकर वाजपेई, डॉ. ईश्वर वी. बासवरदी, प्रो. ईश्वर भारद्वाज, डॉ. लक्ष्मीनारायण जोशी आदि उपस्थित थे। वेबिनार का संचालन परिषद के मध्यप्रदेश चैप्टर की अध्यक्ष डॉ. पुष्पांजलि शर्मा ने किया।

वैदिक मंत्रों से हुआ वेबिनार का शुभारंभ
माँ सरस्वती वंदना उपरांत वेबिनार का विधिवत शुभारंभ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा गायत्री मंत्र “ऊँ भूर्भुव: स्व:” के साथ किया गया। मुख्यमंत्री चौहान ने अपने वक्तव्य का समापन सनातन धर्म के सर्वकल्याण मंत्र ‘सर्वे भवंतु सुखिन:’ के साथ किया।

चित्त वृत्तियों का निरोध योग है
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा है कि महर्षि पतंजलि ने समूचे विश्व को ‘योग’ जैसी अनुपम निधि दी है जो हमारी अमूल्य धरोहर है। योग के मार्ग पर चलकर व्यक्ति मानसिक प्रसन्नता और शारीरिक स्वास्थ्य को प्राप्त करता है। महर्षि पतंजलि ने बताया था ‘योगश्चित्तवृत्तिनिरोध: अर्थात चित्त की वृत्तियों को भली-भांति शांत करना योग है। उनके बताए अष्टांग योग यम, नियम, आसन, प्राणायाम, प्रत्याहार, धारणा, ध्यान, समाधि को अपनाकर पूरा विश्व सुखी और निरोगी हो सकता है।

प्रधानमंत्री मोदी ने दुनिया भर में योग को प्रचारित किया है
हमारे यशस्वी एवं दूरदर्शी प्रधानमंत्री (PM Modi) स्वयं प्रतिदिन योग करते हैं और उन्होंने पूरी दुनिया में योग को प्रचारित किया है। भारत में कोरोना नियंत्रण में योग की महत्वपूर्ण भूमिका रही है, जिसे पूरी दुनिया स्वीकार कर रही है। उन्होंने नई शिक्षा नीति में योग को अनिवार्य किया है।

मैं बच्चों को योग सिखाता था
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि “पहले मैं स्वयं बच्चों को योग सिखाया करता था। अब समय मिलने पर पुन: बच्चों को योग सिखाऊंगा। योग में मेरी गहरी रूचि है।”

थाइरॉइड ग्लैण्ड (Thyroid gland) और स्पलीन (Spline)में विकसित होते हैं, रोग प्रतिरोधक तत्व
वेबिनार की अध्यक्षता कर रहे हरियाणा योग परिषद के अध्यक्ष डॉ. जयदीप आर्य (Dr. Jaideep Arya, President of Haryana Yoga Council) ने कहा कि निरंतर योग एवं प्राणायाम करने से हमारे शरीर की थाइरॉइड एवं स्पलीन में रोग प्रतिरोधक तत्व विकसित होते हैं, जो हमें रोगों से बचाते हैं। ‘ऊँकार’ का लंबा नाद रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में काफी सहायक होता है।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!