नर्मदापुरम। आयुष विभाग, मध्य प्रदेश शासन के निर्देशानुसार, अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025 के प्रचार-प्रसार एवं जन-जागरूकता के उद्देश्य से नर्मदापुरम में विभिन्न योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
आयुष विभाग, नर्मदापुरम द्वारा शासकीय आयुर्वेद चिकित्सालय के तत्वावधान में योग प्रशिक्षक एवं योग सहायकों के मार्गदर्शन में नियमित योग सत्र संचालित किए जा रहे हैं। प्रति सोमवार प्रात:काल नेहरू पार्क में तथा प्रत्येक माह की अमावस्या एवं पूर्णिमा तिथि को सेठानी घाट में विशेष योगाभ्यास आयोजित किया जा रहा है। इसी क्रम में, गत दिवस अमावस्या के अवसर पर सेठानी घाट में योगाभ्यास कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
ग्रामीण क्षेत्रों में भी आयुष्मान आरोग्य मंदिर आयुष के अंतर्गत योगाभ्यास आयोजित कर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियां की जा रही हैं, जिससे अधिक से अधिक लोगों तक योग का लाभ पहुंचे। इन आयोजनों का उद्देश्य जनसामान्य को योग के प्रति जागरूक करना एवं उन्हें स्वस्थ जीवन की ओर प्रेरित करना है।