नर्मदापुरम । मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय जबलपुर के निर्देशानुसार प्रधान जिला एवं सेशन न्यायाधीश, अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नर्मदापुरम सतीश चंद्र शर्मा के मार्गदर्शन में अंर्तराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में विशेष योग शिविर का आयोजन जिला न्यायालय परिसर स्थित जिला अधिवक्ता संघ नर्मदापुरम के समागार में किया गया।
नर्मदापुरम जिला अधिवक्ता संघ सचिव मनोज जराठे ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर अधिवक्ता संघ सभागार में आयोजित योग शिविर का उद्घाटन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नर्मदापुरम के अध्यक्ष, प्रधान जिला एवं सेशन न्यायाधीश सतीशचंद्र शर्मा द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया। इस अवसर पर योगाचार्य देवराज राजपूत द्वारा योग शिविर में उपस्थित न्यायाधीशगण, न्यायालयीन कर्मचारीगण को योगाभ्यास कराया गया। इस अवसर पर प्रधान जिला एवं सेशन न्यायाधीश सतीश चंद्र शर्मा द्वारा योगाचार्य देवराज राजपूत को शॉल एवं श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया।
उक्त योग शिविर में विशेष न्यायाधीश हितेन्द्र कुमार मिश्रा, प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय पीडी शर्मा, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव, जिला न्यायाधीश गौतम भट्ट, जिला न्यायाधीश अभिनव कुमार जैन, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती रितु वर्मा कटारिया, न्यायिक मजिस्ट्रेट, शिवचरण पटेल, प्रियंका रतोनिया सिंह, श्रीमती रूचि पाण्डेय, सुश्री अनुभूति गुप्ता, सुश्री मिताली वाणी, सुश्री राधिका गर्ग, जिला विधिक सहायता अधिकारी अंकिता शांडिल्य, अध्यक्ष जिला अधिवक्ता संघ केके थापक, सचिव मनोज जराठे, वरिष्ठ अधिवक्ता सुरेन्द्र सिंह राजपूत, न्यायालयीन कर्मचारीगणों ने योग किया।